नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय तस्कर समेत 4 गिरफ्तार, भारी तादाद में प्रतिबंधित कोडीन सिरप और गांजा जब्त

Police launch major crackdown against drug trafficking, four arrested including an interstate trafficker, large quantities of banned codeine syrup and cannabis seized.

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय तस्कर समेत 4 गिरफ्तार, भारी तादाद में प्रतिबंधित कोडीन सिरप और गांजा जब्त

आरंग : रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय नशा तस्कर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरंग थाना क्षेत्र में की गई घेराबंदी के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन से भारी तादाद में प्रतिबंधित कोडीन फॉस्फेट सिरप और गांजा बरामद किया.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक (रायपुर रेंज) अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और आरंग पुलिस की संयुक्त टीम लगातार निगरानी पर थी. शनिवार को उन्हें मुखबिर से खबर मिली कि महासमुंद की तरफ से एक पिकअप वाहन में नशे की खेप रायपुर लाई जा रही है.
खबर मिलते ही टीम ने लखौली स्थित पुराने टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी की. संदिग्ध वाहन CG04 ND 6040 को रोककर तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखी गई नशीली दवाइयाँ और गांजा बरामद हुआ. आरोपियों के पास से कुल 75 शीशी कोडीन सिरप और करीब 1 किलो गांजा जब्त किया गया. जिसकी कुल कीमत वाहन सहित करीब 6,38,000 रुपये आंकी गई है. 
पूछताछ में आरोपियों ने शुरु में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन कड़ी पूछताछ और सख्ती के बाद उन्होंने तस्करी की बात कबूल कर ली. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 20बी के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. 
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी डिलेश्वर मेहर (19 साल) निवासी बरगढ़, उड़ीसा शामिल है. इसके साथ ही रायपुर के भनपुरी क्षेत्र के निवासी लेखू सिन्हा (22 साल), निखिल सिन्हा (19 साल) और योगेश ध्रुव (25 साल) को भी गिरफ्तार किया गया है.
आरंग थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. इस कार्रवाई में ACCU और आरंग थाना पुलिस की सक्रिय भूमिका को विशेष रुप से सराहा जा रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t