महासमुंद के होटल बाला जी में BJP नेताओं और नामचीन व्यापारियों समेत 18 लोग गिरफ्तार, 7 लाख बरामद, सियासत और प्रशासन में मचा हड़कंप
Major police action at Hotel Balaji in Mahasamund; 17 accused, including BJP leaders and prominent businessmen, arrested; 7 lakh cash recovered.
महासमुंद : पुलिस ने बीती रात शहर के बाला जी होटल में जुआ खेलते 17 से 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई में जुआरियों के पास से 7 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी जब्त की गई है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोगों में शहर के कई नामचीन चेहरे शामिल हैं, जिनमें कुछ नेता और व्यापारी भी हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है. यह कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई.
मिली जानकारी के मुताबिक कल रात करीब 11 बजे पुलिस ने अचानक शहर के प्रसिद्ध होटल बाला जी में दबिश दी. इस अप्रत्याशित कार्रवाई में पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत में लिया है. जिनमें भारतीय जनता पार्टी के कुछ स्थानीय नेता और शहर के नामचीन व्यापारी शामिल बताए जा रहे हैं.मौके से करीब 7 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं.
रात के सन्नाटे में जब पुलिस की गाड़ियां होटल की ओर बढ़ीं. तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई. चश्मदीदों ने बताया कि पुलिस टीम ने बिना किसी शोर-शराबे के होटल के मुख्य द्वार को घेरा और अंदर प्रवेश किया. करीब एक घंटे तक चली इस कार्रवाई में होटल के कई कमरों की तलाशी ली गई. पुलिस को वहां से शराब की कुछ बोतलें, मोबाइल,और भारी तादाद में नकदी मिली. गिरफ्तार लोगों में स्थानीय भाजपा नेता और शहर के नामचीन व्यापारी भी शामिल हैं. इस खुलासे के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
महासमुंद का होटल बाला जी पहले भी कई विवादों में रह चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस होटल में देर रात तक संदिग्ध गतिविधियां होती रही हैं. लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी. कल की रेड के बाद अब होटल प्रबंधन की जिम्मेदारी तय करने के लिए भी पुलिस अलग से जांच कर रही है.
घटना के बाद से महासमुंद के सोशल मीडिया ग्रुपों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. कौन नेता था. कौन व्यापारी था. किस कमरे में मिला पैसा — इन सवालों ने लोगों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है. वहीं, पुलिस अभी तक आधिकारिक बयान देने से बच रही है. जिससे अटकलों को और हवा मिल रही है.
स्थानीय नागरिकों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है. कई लोगों ने कहा कि “शहर में कई दिनों से ऐसी गतिविधियों की खबरें आ रही थीं. अगर पुलिस ने समय रहते कदम न उठाया होता. तो यह मामला और भी बड़ा घोटाला बन सकता था. यह मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है. जहां आम नागरिक इसे कानून की जीत बता रहे हैं, वहीं कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब नामचीन चेहरे ही नियम तोड़ते हैं, तो समाज में कानून का डर कैसे कायम रहेगा.
महासमुंद पुलिस ने साफ किया है कि यह सिर्फ प्रारंभिक कार्रवाई है. आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं. आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी कारोबार, जुआ अधिनियम और के तहत अन्य धाराएं लगाई जा सकती हैं. और नियम की बात किया जाएं तो पहले सबको जेल की हवा खानी पड़ेगी.
घटना के बाद राजनीतिक तापमान तेजी से बढ़ गया है. विपक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “यह घटना दिखाती है कि सत्ता के संरक्षण में किस तरह का खेल चल रहा है.”
महासमुंद का यह मामला सिर्फ एक होटल रेड नहीं, बल्कि एक बड़े नेटवर्क के खुलासे की शुरुआत भी हो सकता है. 7 लाख की नकदी, पार्टी नेताओं की संलिप्तता और होटल की संदिग्ध गतिविधियों ने जिले की सियासत और प्रशासन — दोनों में हड़कंप मचा दिया है. अब सबकी निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई और जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t
1. नीरज चंद्राकर, पिता ईश्वर चंद्राकर
2. कृष्ण कुमार साहू, पिता जेठूराम साहू
3. राहुल जैन, पिता नरेश जैन
4. तुषार चौहान, पिता मोहन चौहान
5. जितेन्द्र कुमार कुकरेजा, पिता धर्मदास कुकरेजा
6. रणवीर सिंह, पिता भूपेंद्र सिंह
7. रिंकू उर्फ़ धर्मेन्द्र जैन, पिता कन्हैया जैन
8. रवि माहेश्वरी, पिता अशोक माहेश्वरी
9. अभिषेक जैन, पिता गौतम चंद जैन
10. मेहुल सूचक, पिता नरेश सूचक
11.शशांक जैन, पिता नरेश जैन
12. आनंद कामदार, पिता बालूलाल कामदार
13. कुणाल चंद्राकर, पिता कमलेश चंद्राकर
14. करण चौपड़ा, पिता अशोक चंद्र चौपड़ा
15. हितेश चौहान पिता मोहन चौहान
16. जसमीत सिंग उर्फ बादल पिता जसबीर सिंग
17. विपिन चंद्राकर पिता नारायण चंद्राकर
18. राजेश पोपट पिता धनजी भाई पोपट
सभी आरोपी महासमुंद शहर के विभिन्न वार्डों एवं इलाकों के निवासी बताए जा रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



