जान से मारने की नियत से बेस बॉल डंडा और रॉड से युवक पर हमला कर फरार चार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली कामयाबी
Police succeeded in arresting four accused who had absconded after attacking a youth with a baseball bat and a rod with the intention of killing him
दुर्ग : वैशाली नगर में पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने की नीयत से युवक पर बेस बॉल, डंडा और रॉड से हमला करने वाले आरोपियों में एक को दुर्ग पुलिस ने धरदबोचा था. बाकी फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया प्रीतम कौर उम्र 50 साल साकिन कैम्प-1 छावनी ने 15 जुलाई 2025 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया के बेटे शुभदीप सिंह उर्फ बछड़ा को पुरानी रंजिश की बात को लेकर छोटा भांचा उर्फ राकेश, केश भुरु और उसके साथी द्वारा बीएसपी स्कूल के पीछे बुलाकर प्लान बनाकर कर हत्या करने की नियत से बेस बॉल, डंडा और रॉड से मारपीट किया है. इस रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप.क.र-220/25 धारा 109, 61(2), 3(5) बीएनएस दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
इस मामले में पहले ही आरोपी हेमंत कुमार ठाकुर को 19 जुकाई 2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया था. बाकी फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी. आरोपियों की खबर मिलने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के सकुनत पर पहुंचकर घेराबंदी कर 4 आरोपियों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्म के बारे में पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म करना कबूल किया. जिसके बाद आरोपियों को 29 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया.
गिरफ्तार आरोपी
1- राकेश साहू उम्र 32 साल
2- केश कुमार साहू उम्र 28 साल
3- मयंक कोसले उम्र 24 साल
4- प्रदीप कश्यप उम्र 23 साल
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



