CG NEWS : राजधानी में बस और ट्रक चालकों का बवाल, यात्रियों को बस से उतारकर गालीगलौज, हाईवे पर बैठे ट्रक ड्राइवर...

CG NEWS : हिट एंड रन केस के विरोध में बस और ट्रक चालकों ने हड़ताल कर दी है। इसका असर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी देखने को मिला। हड़ताल के चलते बस से यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी

CG NEWS : राजधानी में बस और ट्रक चालकों का बवाल, यात्रियों को बस से उतारकर गालीगलौज, हाईवे पर बैठे ट्रक ड्राइवर...

CG NEWS : हिट एंड रन केस के विरोध में बस और ट्रक चालकों ने हड़ताल कर दी है। इसका असर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी देखने को मिला। हड़ताल के चलते बस से यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। हाईवे पर ट्रक चालकों ने चक्काजाम भी किया है।

सुबह रायपुर के भाटागांव में स्थित बस स्टैंड पर विवाद के हालात देखने को मिले। यहां पहुंचे यात्रियों को बस ड्राइवर लौटाने लगे। कुछ देर बाद स्थिति सामान्य होती देखी। कुछ बस चालक यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर आगे बढ़ने लगे। ये देख दूसरे बस ड्राइवर ने विवाद कर दिया। जबरन यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया, गालीगलौज भी की गई। हालात बिगड़ता देख मौके पर पुलिस पहुंची और जैसे-तैसे बस ड्राइवर को शांत कराया।

CG NEWS : राजधानी रायपुर में बस और ट्रक चालकों का  बवालः यात्रियों को बस से उतारकर  गालीगलौज, हाईवे पर बैठे ट्रक ड्राइवर;  पुलिस से भी विवाद

देशभर में जारी हड़ताल के चक्कर में प्रदेश के यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। रायपुर के भाटागांव में स्थित बस स्टैंड से लगभग 200 से अधिक बसें संचालित होती हैं। अब यहां लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

हाईवे पर बैठ गए ट्रक ड्राइवर

बस स्टैंड पर चल रहे बवाल के बीच रायपुर के रिंग रोड नंबर 4 पर ट्रक ड्राइवरों ने हंगामा कर दिया। ट्रक ड्राइवर ने अपने ट्रक सड़क पर लगा दिए और रोड पर बैठकर सभी नारेबाजी करने लगे। इससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी, तो रिंग रोड नंबर 4 पर प्रशासनिक अमला पहुंचा। ट्रक ड्राइवर को यहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

शहर के सिलतरा इलाके में हाईवे पर ट्रक वालों ने चक्का जाम का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक को बहाल कराया। ट्रक वालों को समझाइश देकर आगे भेजा गया। रायपुर में जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस अब अलर्ट मोड पर है खासकर हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है, ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी हड़ताल

वाहन चालकों ने बताया कि हमारी मांग जब तक पूरी नहीं की जाएगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। सरकार द्वारा कानून में किए गए संशोधन के तहत सड़क हादसे के बाद मौके से भागने वाले चालक को 10 साल की सजा और 8 लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया जा रहा है। हमारी मांग है कि सरकार इस काले कानून को वापस ले। एक्सीडेंट की घटना ड्राइवर कभी भी जानबूझकर नहीं करते हैं। वाहन चालक के खिलाफ एक्सीडेंट करने पर कानून में किए जा रहे संशोधन को निरस्त किया जाए। दुर्घटना के बाद चालक मौके से नहीं भागे, तो जमा हुई भीड़ मारपीट करने के साथ कई बार जान तक ले लेती है।