सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन, CM साय ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ, गोवर्धन पूजा पर बैंक और कोषालय भी रहेंगे बंद
Run for Unity organized on the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel CM Sai inaugurated it by showing the green flag banks and treasuries will also remain closed on Govardhan Puja
रन फॉर यूनिटी में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में राजधानी वासियों के साथ राष्ट्र की एकता, अखंडता के लिए दौड़ लगाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया.
मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहेब ने भी एकता दौड़ लगाई.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का पुण्य स्मरण कर कहा कि ब्रिटिश शासन के दौरान सरदार पटेल ने अंग्रेजों के खिलाफ कई बड़े आंदोलनों का नेतृत्व किया. स्वतंत्रता के बाद उन्हीं के प्रयासों से रियासतों को एक कर उन्हें स्वतंत्र भारत में शामिल किया गया.
साय ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की अखंडता अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित किया. रन फॉर यूनिटी सभी लोगों को एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. सरदार पटेल ने जिस संकल्प और साहस के साथ राष्ट्र को एकजुट किया. वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है. रन फॉर यूनिटी के आयोजन का उद्देश्य फिटनेस के मंत्र को भी देशभर में फैलाना है. सभी स्वस्थ रहेंगे तो देश अपनी पूरी ऊर्जा के साथ विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ पाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को धनतेरस, दीपावली, राज्य स्थापना, अन्नकूट और छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
गोवर्धन पूजा पर बैंक और कोषालय भी रहेंगे बंद
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने नयी छुट्टी का ऐलान किया है. 1 नवंबर यानि दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर कोषालय और बैंकों के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है.
पहले जो आदेश जारी किया गया था. उसके मुताबिक 1 नवंबर को छुट्टी का आदेश ट्रेजरी और बैंकों के लिए लागू नहीं था. लिहाजा सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से नया आदेश जारी किया गया है. जिसमें कोषालय और बैंकों पर भी आदेश ये लागू होगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



