अनियंत्रित होकर खेत में पलटी ट्रैक्टर, जीजा और साले की मौके पर मौत, ड्राइवर फरार, ग्रामीणों में शोक का माहौल
Tractor overturned in the field after going out of control, brother-in-law and brother-in-law died on the spot, driver absconded, atmosphere of mourning among the villagers
रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. गिट्टी और सीमेंट से लदी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली सिसरिंगा घाटी के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. इस हादसे में दबने से दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. मृतकों की पहचान राजू टोप्पो और संदीप बड़ा के रुप में हुई है. जो आपस में जीजा और साले थे. दोनों मजदूरी के लिए गणेशपुर गांव से सिसरिंगा क्षेत्र आए थे और रविवार को काम खत्म कर वापस लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया.
चश्म्दीदेओन के मुताबिक ट्रैक्टर चालक परमेश्वर यादव सिसरिंगा घाटी से ट्रॉली को नीचे उतार रहा था. घाटी की तीव्र ढलान और ट्रॉली पर लदा भारी सामान – गिट्टी और सीमेंट के कारण चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा. ट्रैक्टर बेकाबू होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरा और ट्रॉली पलट गई. ट्रॉली के नीचे दबने से दोनों मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मृतक राजू टोप्पो और संदीप बड़ा, रायगढ़ जिले के गणेशपुर गांव के निवासी थे. दोनों सजवारी चौकी क्षेत्र में कुछ समय से मजदूरी कर रहे थे. घटना की खबर मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. घटना के बाद ग्राम गणेशपुर और सिसरिंगा घाटी क्षेत्र में गहरा शोक छा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा देने और फरार ट्रैक्टर चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
धरमजयगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक परमेश्वर यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में ट्रैक्टर की ब्रेक फेल होने की आशंका भी जताई गई है. जिसकी तकनीकी जांच की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



