गरियाबंद नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन का निराला अंदाज, सफाई मित्रों के साथ मनाई दीपावली, मिठाई खिलाकर दिया तोहफा
Unique style of Gariaband Municipality President Gaffu Memon celebrated Diwali with cleaning friends gave gifts by feeding sweets
गरियाबंद : गरियाबंद नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन एक बार फिर निराले अंदाज में नजर आए. इस बार उन्होंने अपने दीवाली पर्व की शुरुआत सफाई मित्रों के साथ दीवाली मनाकर की. इस दौरान उन्होंने सफाई मित्रों और बच्चों को तोहफा भी भेंट किया. वहीं नपा अध्यक्ष ने सभी नगरवासियों को दिवाली पर्व की बधाई दी है.
नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन रावणभाटा स्थित मणिकंचन पहुंचे. यहां उन्होंने सफाई मित्रों के साथ दीवाली मनाई. सभी सफाई मित्रो को गिफ्ट दिया और अपने हाथों से उन्हें मिठाई खिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपावली पर बचपन को याद करने पर आनंद आ जाता है.
मेमन ने सफाई मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी नगर को साफ और सुंदर बनाने में सफाईकर्मी नींव के पत्थर होते हैं. किसी भी नगर को सुंदर बनाने का सबसे ज्यादा श्रेय स्वच्छता के वाहक सफाई मित्रों को ही जाता है. आप सबके अभिवन प्रयासों का ही नतीजा है कि हमारा नगर साफ और सुंदर दिखता है. आज हम सब रोशनी के पर्व दीपावली पर एक साथ संकल्प ले कि आगे भी अपने नगर को स्वच्छ-सुंदर बनाने के लिए साल भर पूरी कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे.
एक ओर जहां नपा अध्यक्ष ने सफाई मित्रो को तोहफा दिया वही सभी सफाई कर्मियो ने नपा अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा आप जैसा अध्यक्ष हमारे साथ है और दीवाली के त्योहार पर खुशियों को साझा कर रहे हैं इससे बढ़कर और कोई खुशी की बात नहीं हो सकती.
सफाई मित्र सपना ने कहा नपा अध्यक्ष ने कभी हमे कर्मचारी नहीं समझा. उन्होंने ने हम सभी को अपना परिवार का दर्जा दिया है. वे हमेशा हमारे सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं. और सभी त्योहार को एक साथ पूरे परिवार की तरह मनाते हैं.
इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके इंजीनियर अश्वनी वर्मा चरंद्रकार भूपेन्द्र कश्यप सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



