घरेलू विवाद के कारण मायके गई पत्नी, खुदकुशी करने पेड़ पर चढ़ा पति, पुलिस ने बस लाकर नीचे उतारा, घर जाकर लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Wife went to her parents house due to domestic dispute husband climbed a tree to commit suicide police brought him down by bus went home and hanged himself police engaged in investigation

घरेलू विवाद के कारण मायके गई पत्नी, खुदकुशी करने पेड़ पर चढ़ा पति, पुलिस ने बस लाकर नीचे उतारा, घर जाकर लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़ : रायगढ़ में पारिवारिक विवाद की वजह से पत्नी अपने मायके चली गई. तो उसके गम में पति फांसी लगाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. लेकिन डायल 112 की टीम ने उसे पेड़ से उतार लिया. जिसके बाद उसने देर रात अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद मामले की खबर पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है. यह मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 9 बजे गोपालपुर में रहने वाला हरिशंकर सिदार 55 साल पत्नी के गम में गांव के बरगद पेड़ पर फांसी लगाने के लिए चढ़ा था. लेकिन डायल 112 को खबर मिलने पर डायल-112 टीम से आरक्षक शैलेन्द्र पैंकरा और वाहन चालक विशाल आवड़े गोपालपुर मिडिल स्कूल के पास पहुंचे.
आरक्षक ने गांव से सीढ़ी मंगाया और विजयपुर चौक पर खड़ी बस लेकर गए. इसके बाद बस पर चढ़कर उसे नीचे उतारा गया. हरिशंकर के गाली-गलौज करने से ग्रामीण भी नाराज थे. पुलिस की टीम उसे थाने ले गई,.जहां उसकी काउंसिलिंग कराई गई. फिर परिजनों के साथ घर भेज दिया गया.
जिसके बाद देर रात हरिशंकर ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया.
लेकिन उसके घर के पीछे का दरवाजा खुला था. तब सुबह उसके घर के बगल में नया मकान बना रहा युवक निर्माणाधीन मकान में पानी डालने के लिए पहुंचा. तो उसने देखा कि हरिशंकर फांसी पर लटका हुआ है. जिसके बाद उसने मामले की खबर गांव के सरपंच सोनू यादव को दी. सरपंच ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
बिना कारण हुआ था विवाद
मृतक की 17 साल की बेटी ने बताया कि तीन दिन पहले जब उसकी मां कुसूम सिदार खेत से काम कर सुबह 8 बजे घर लौटी. तो हरिशंकर बिना कारण चिल्लाने लगा और गाली-गलौज करने लगा. इससे दोनों के बीच बहस भी हुई. फिर शाम को कुसूम अपनी बेटी को लेकर मायके घर पुजेरीपाली चली गई. सोमवार को जब हरिशंकर पेड़ पर फांसी लगाने चढ़ा तो उसके परिजनों को मोबाइल के जरिए गांव के पड़ोसी ने इसकी जानकारी दी और सुबह हरिशंकर के खुदकुशी करने की खबर सरपंच ने दी. जिसके बाद दोनों वापस घर लौट आए हैं.
पारिवारिक विवाद का कारण पता नहीं
मृतक का भतीजा अनिल सिदार ने बताया कि कल खबर मिली थी कि चाचा हरिशंकर सुसाइड करने के लिए सुबह पेड़ पर चढ़े थे. लेकिन उन्हें उतार लिया गया. इसके बाद दुसरे दिन सुबह मोबाइल पर सरपंच ने जानकारी दी कि हरिशंकर ने सुसाइड कर लिया है. उनके घर में उस समय कोई नहीं था और तीन दिन पहले जो पारिवारिक विवाद हुआ था. उसका भी कोई कारण पता नहीं चल सका है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb