माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान दो की मौत, एक घायल, ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर धरना और चक्काजाम के लिए हुए मजबूर

Two killed and one injured during blasting in mines, villagers forced to stage dharna and blockade demanding compensation

माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान दो की मौत, एक घायल, ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर धरना और चक्काजाम के लिए हुए मजबूर

रायगढ़ /धौराभांठा : रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत जिंदल कोल माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान घायल हुए एक ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद सुबह से गांव के ग्रामीण जिंदल कोल माइंस के मुख्य गेट में धरना प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में स्थित जिंदल के डोंगामहुआ स्थित 4/2 और 4/3 माइंस में शुक्रवार को ब्लास्टिंग के दौरान मजदूर  आयुष बिश्नोई की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं दो मजदूर कोसमपाली गांव निवासी चंद्रपाल राठिया और अरुण लाल राठिया गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें पहले फोर्टिस हॉस्पिटल सावित्री नगर लाया गया था जहां से उन्हें रायगढ़  रिफर कर दिया गया था. इसी बीच बीती रात इलाज के दौरान चंद्रपाल राठिया निवासी कोसमपाली की मौत हो गई.
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह 9 बजे से जिंदल कोल माइंस के मुख्य गेट में धरना प्रदर्शन करते हुए 50 लाख मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम शुरु कर दिया. मजदूर की मौत के बाद कोसमपाली के ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को साथ में ले कर घटना स्थल कोल माईंस पर संचालित मशीनों को बंद करा दिया है.
22 अप्रैल को कोसमपाली गांव के ग्रामीण जिंदल कंपनी के 4/2 और 4/3 माईंस के मुख्य गेट के सामने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर चक्काजाम शुरु कर दिया गया. धरना पर बैठे लोगों ने बताया कि इस घटना में मौके पर हुई थी. मौत के परिजनों जो मुवावजा 50 लाख रुपए दिया गया है इसलिए कोसमपाली गांव के मृतक चन्द्रपाल राठिया के परिवार को भी समान मुवावजा राशि मिलना चाहिए.
इसकी जानकारी मिलते ही सीएसपी अनिल विश्वकर्मा, तमनार थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुट गई. ग्रामीणों की मांग को पूरा कराया गया तब जाकर दोपहर 3 बजे ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म' किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB