महिला समूह अध्यक्ष पर गबन का आरोप, सदस्यों ने थाने में रिपोर्ट नहीं लिखने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक से लगाई इंसाफ की गुहार

Women's group president accused of embezzlement, members accused him of not filing a report at the police station and appealed to the Superintendent of Police for justice

महिला समूह अध्यक्ष पर गबन का आरोप, सदस्यों ने थाने में रिपोर्ट नहीं लिखने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक से लगाई इंसाफ की गुहार

राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के ग्राम करेठी की प्रज्ञा महिला स्व. सहायता समूह अध्यक्ष पर समूह की राशि गबन का आरोप लगाते हुए अन्य महिला सदस्यों ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक की है. इससे पहले डोंगरगांव थाने पहुंची इन महिलाओं ने डोंगरगांव थाने में करीब 5 घंटे बैठाकर रखने के बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखने का आरोप लगाया. और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन के जरिए अपनी शिकायत दी है ।
एसपी कार्यालय पहुंची पेमिन साहू, चित्ररेखा साहू और मुमताज बेगम ने कहा कि महिला समूह की अध्यक्ष गणेशिय बघेल के द्वारा फर्जीवाड़ा कर 11 लाख रूपये गबन किया गया है. समूह की अध्यक्ष के द्वारा नवीनीकरण के नाम से हमसे दस्तखत करवाकर, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा डोंगरगांव से ऋण राशि 3-3 लाख दो बार आहरित किया गया. जिसकी जानकारी हमे नही थी. बैंक अधिकारियो के द्वार – ऋण राशि जमा नहीं होने पर, वसूली के लिए हमारे ग्राम करेठी में आकर हमसे संपर्क किया तो हमें पता चला कि अध्यक्ष गणेशिया बघेल के द्वारा अपने निजी उपयोग के लिए कुल राशि 6 लाख रुपये गबन कर लिया गया है. साथ ही समूह के नाम उसी बैंक में बचत खाता है जिसमे से भी राशि ढाई लाख और वंदना ग्राम संगठन से भी ढाई लाख रुपये आहरण किया है. महिलाओं ने मांग किया कि समूह के अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई की जाए.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिलाओं ने कहा कि डोंगरगांव थाने में टीआई ने उन्हें सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बैठाया रखा. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. वही उन्होंने बताया कि टीआई के द्वारा एक महिना रुकने कहा गया. जिसके बाद वह सभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB