छत्तीसगढ़ की राजधानी में बढ़ता अपराध, थाना प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप, पार्षद के भतीजे पर कार्रवाई में देरी, स्थानीय लोगों में नाराजगी
serious allegations against the police station in charge delay in action against the councilor nephew resentment among the local people
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और थाना प्रभारी पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने के आरोप लग रहे हैं. ताजा मामला संजय नगर का है. जहां वार्ड पार्षद के भतीजे सद्दाम अख्तर पर लोगों को धमकाने, गाली-गलौज करने और मारपीट करने के आरोप हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सद्दाम अख्तर पिता हाजी राजा (अहम आवाज़ न्यूज़ के संपादक) की आए दिन बदमाशी की शिकायतें थाना में दर्ज कराई जाती हैं. लेकिन पार्षद समीर अख्तर का भाई होने के चलते उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.
देर शाम संजय नगर निवासी मोईन चिश्ती के साथ भी ऐसी ही घटना घटी. मोईन किसी काम से जा रहा था कि अचानक बच्चे के सामने आने से उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. इसी बीच सददाम ने वहां पहुंचकर मोईन की बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित परिवार द्वारा मामले की शिकायत टिकरापारा थाने में दर्ज कराई गई. आरोप है कि थाना प्रभारी ने मामले को टालने की कोशिश की और आरोपित को गिरफ्तार करने में देरी की.
स्थानीय जनता में इस मामले को लेकर गुस्सा है और थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. अब यह देखना होगा कि उच्च अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं? या फिर टिकरापारा थाना प्रभारी की ढिलाई का फायदा अपराधियों को मिलता रहेगा?
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



