गांजा चेकिंग के लिए रोकने पर हत्या करने की नियत से कांस्टेबल पर चढ़ाई कार, आरक्षक का हाथ फ्रेक्चर, अस्पताल में भर्ती, दो तस्कर गिरफ्तार
A constable was stopped for marijuana checking and was driven over by a car with the intention of killing him. The constable sustained a fractured hand and was hospitalized. Two smugglers were arrested.
महासमुंद/तुमगांव : महासमुंद जिला के तुमगांव थाना में पदस्थ आरक्षक को हत्या करने की नियत से कार से ठोकने का मामला सामने आया है. कार को पहले सिंघोड़ा और पटेवा पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था. तुमगांव में जब पुलिस ने रोका तो कार चालक ने कांस्टेबल को टक्कर मार दी.
मिली जानकारी के मुताबिक थाना तुमगांव में पदस्थ आरक्षक घनश्याम निराला ने रिपोर्ट दर्ज कराइ कि 25 जनवरी 2026 को रात गश्त (12 से 5 बजे तक) आरक्षक परमेश्वर ध्रुव के साथ ड्युटी में था. गश्त के दौरान रात करीब 2:45 बजे कन्ट्रोल रुम महासमुंद से खबर मिली कि एक सफेद रंग की किआ कैरेंस कार नम्बर MH 46 CB2841 में दो व्यक्ति गांजा परिवहन कर उडिसा से रायपुर की तरफ जा रही है. जिसे सिंघोडा बॉर्डर बैरियर में रोकने पर नहीं रुका और स्पीड से भगाते हुए ढांक टोल प्लाजा में भी नहीं रुका और नाका को क्षतिग्रस्त कर भाग रहा है.
इस खबर के मिलने पर घनश्याम अपने साथी आरक्षक परमेश्वर ध्रुव के साथ तुमगांव के भोरिंग चौक में था. खबर के बाद वे एनएच 53 रोड तुमगांव तिराहा के पास गए. जहां रोड में उडिसा सरायपाली की तरफ से आ रही गाडियों को रोक रहे थे. इस बीच प्रधान आरक्षक आबिद खान भी वहीं पर पहुंचे. कुछ समय बाद करीब 3 बजे एक सफेद रंग की किआ केरेंस कार नम्बर MH46 CB 2841 बहुत ज्यादा स्पीड में आते दिखा. जिसे हांथ दिखाकर रोकने पर उक्त वाहन के चालक ने अपने वाहन को और ज्यादा स्पीड से चलाते हुए घनश्याम के ऊपर हत्या करने के नियत से चढाने लगा. घनश्याम बचने के लिए किनारे होने लगा तो आरोपी गाड़ी में दबाने का प्रयास करने लगा. जिससे घनश्याम का बांया हाथ फ्रेक्चर हो गया.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109(1)-BNS, 121(2)-BNS, 221-BNS, 3(5)-BNS के तहत जुर्म कायम किया. कार में सवार दो लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम राकेश कुमार गुप्ता और अमित सिंह बताया. दोनों आरोपी महाराष्ट्र के निवासी हैं.
वाहन की तलाशी लेने पर कार में रखी बोरियों से अलग अलग पैकेटों में पुलिस ने 35 किलो गांजा जिसकी कीमत करीब 17.50 लाख रुपये आंकी गई है. को जप्त किया. गांजा परिवहन में इस्तेमाल कार नम्बर MH 46 CV 2841 जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये है और दो मोबाइल फोन जिनकी कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई गई है. जब्त किए हैं. कुल जब्त मशरुका की कीमत करीब 24 लाख 70 हजार रुपये है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



