अवैध वसूली करने के मामले में पुलिस आरक्षक बर्खास्त, थाने में फरियाद करने आए लोगों से बदसलूकी करने पर एएसआई और आरक्षक सस्पेंड
A police constable has been dismissed for extortion, while an ASI and a constable have been suspended for misbehaving with people who came to the police station to complain.
दुर्ग/भिलाई : पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एसएसपी विजय अग्रवाल ने बड़ी कार्रवाई की है. दुर्ग में ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली करने वाले आरक्षक अर्जुन दुबे को सेवा से बर्खास्त कर दिया. थाने में पुलिस से फरियाद करने आने वाले लोगों से बदसलूकी के आरोप में स्मृति नगर चौकी में पदस्थ एएसआई प्रमोद सिंह और आरक्षक रवि ठाकुर को लाइन अटैच किया गया.
रक्षित केंद्र दुर्ग में पदस्थ आरक्षक अर्जुन दुबे के खिलाफ दो गंभीर आरोपों पर विभागीय जांच की गई थी. जांच में पाया गया कि आरक्षक अर्जुन दुबे सुपेला सब्जी मंडी क्षेत्र में छोटे माल वाहनों से ओवरलोडिंग चालान के बदले प्रति वाहन 200 रुपए से 800 रुपए तक की अवैध वसूली करता था. उसने ट्रांसपोर्टर दुर्गेश सिन्हा से 5600 रुपए अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते में भी प्राप्त किए थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक झा ने जांच में सभी आरोपों को सही पाया.
विभागीय जांच की पूरी प्रक्रिया के दौरान आरक्षक अर्जुन दुबे को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया. लेकिन उसने कोई जवाब पेश नहीं किया. जांच में बैंक ट्रांजेक्शन सहित अन्य दस्तावेजी सबुतों के आधार पर आरोप पूरी तरह प्रमाणित हुए. इससे पहले भी कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण दुबे की एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिये गए थे. आरक्षक के भ्रष्ट आचरण से विभाग की छवि धूमिल होने के कारण अर्जुन दुबे को सेवा से अलग करने का आदेश जारी किया गया.
एक अन्य कार्रवाई में, स्मृति नगर पुलिस चौकी में पदस्थ एएसआई प्रमोद सिंह और आरक्षक रवि ठाकुर को चौकी में आने वाले फरियादियों से दुर्व्यवहार करने के मामले में तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच किया गया है. दोनों के खिलाफ शिकायत एसएसपी तक पहुंची थी. जांच में आरोप सही पाए जाने पर उन्हें रक्षित केंद्र में रवानगी का आदेश जारी कर दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



