ओवरब्रिज में भारी वाहन की चपेट में आया छात्र, कॉलेज जाने निकले बेटे के मौत की खबर मिलते ही सदमे में परिवार, गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
A student was hit by a heavy vehicle on the overbridge, the family was shocked after receiving the news of the death of the son who had gone to college, mourning spread in the village, police started investigation
राजनांदगांव : राजनांदगांव-खैरागढ़ जाने वाले ओवरब्रिज में शुक्रवार दोपहर को एक सडक़ हादसे में कॉलेज छात्र की मौत हो गई. हादसे के चलते ओवरब्रिज में काफी देर तक जाम लग गया. पुलिस की मदद से यातायात को बहाल किया गया. छात्र स्थानीय दिग्विजय कॉलेज में बीएससी अंतिम वर्ष में अध्ययनरत था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक घुमका क्षेत्र के मासूल गांव का रहने वाला थानेश्वर वर्मा रोज की तरह बाइक में सवार होकर कॉलेज जा रहा था. ओवरब्रिज में भारी वाहन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
बताया गया है कि छात्र कॉलेज पढ़ाई के लिए गांव से आना-जाना करता था. सड़क हादसे की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. पुलिस ने हादसे को लेकर जुर्म दर्ज किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



