TI मांग रहा 2 लाख रुपये की रिश्वत, विधायक से शिकायत कर रिटायर्ड टीआई ने लगाईं इंसाफ की गुहार, एसपी- मामले की जांच के बाद होगी कार्यवाही
TI is demanding a bribe of Rs 2 lakh, retired TI complained to the MLA and pleaded for justice, SP- action will be taken after investigating the matter
कांकेर : कांकेर जिले की पुलिस पर रिश्वत का आरोप लगा है. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि रिटायर्ड टीआई ने लगाया है. रिटायर्ड टीआई ने बताया कि पूरा मामला पैसों को लेकर है. रिटायर्ड टीआई ने शराब के ठेके के लिए रायपुर के किसी व्यक्ति को 56 लाख रुपये की रकम दी थी. ठेका तो नहीं मिला लेकिन उक्त व्यक्ति पैसा वापस नहीं कर रहा है. इस मामले को लेकर रिटायर्ड टीआई और बेटे ने थाना में शिकायत की.
इस मामले में बयान लेने बुलाने के बाद रिटायर्ड टीआई के बेटे से 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई. टीआई ने इस मामले की जानकारी फोन से कांकेर विधायक को दी.
रिश्वत मांगे जाने से नाराज रिटायर्ड टीआई ने मीडिया के सामने पुलिस पर आरोप लगाते हुए रिश्वत मांगे जाने की बात कही है. जबकि उक्त टीआई रिटायरमेंट के पूर्व उसी थाना कोतवाली थाना में कोतवाली प्रभारी के पद पर पदस्थ रह चुका है.
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है पूर्व रिटायर्ड टीआई ने मीडिया के सामने थाना में रिश्वत की मांग की गई है. मामला लेनदेन का है. इसलिए एफआईआर नहीं की गई है. इस बारे में फाइल मंगवाई गई है. जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



