रायपुर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या, गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान जयस्तंभ चौक में युवक के पास मिला चाकू, हथियार लेकर घूमते 5 गिरफ्तार
A young man was stabbed to death in Raipur a knife was found near the young man in Jaistambh Chowk during the tableau of Ganesh immersion 5 arrested for roaming with weapons
रायपुर : राजधानी रायपुर में देवेंद्रनगर थाना इलाके में एक युवक कौशल चौहान को मारकर मौत के घाट उतारा गया. बताया जा रहा है कि देवेंद्र नगर थाना क्षेत्रांतर्गत पुरानी रंजिश के चलते एक बदमाश ने उस युवक पर ताबड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया. जिसके चलते मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया.

वहीं गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान जयस्तंभ चौक में पुलिस ने एक युवक को चाकू के साथ पकड़ा है. बता दें कि राजधानी रायपुर में रात में गणेश विसर्जन झाकियां निकाली गई. राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा था. ऐसे में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है.
शहर में झांकी के दौरान पुलिस गुंडे बदमाशों पर नजर बनाए हुए थी. इस बीच झांकी के दौरान जयस्तंभ चौक में शक होने पर एक युवक को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर बड़ा चाकू बरामद हुआ है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
विसर्जन झांकी में हथियार लेकर घूमते 5 गिरफ्तार
राजनांदगांव : गणेश विसर्जन झांकी के दौरान 5 आरोपियों को पुलिस ने चाकू लेकर घूमने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया. आरोपियों के कब्जे से 5 लोहे का धारदार चाकू भी जब्त किया गया. इधर 2 लोगों को शांति भंग होने की स्थिति निर्मित होने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की.
मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गणेश विसर्जन झांकी के दौरान शहर के चौक -चौराहों, शहर के भीड़भाड़ वाले भीतरी इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखी जा रही थी.
18 सितंबर को झांकी ड्यूटी के दौरान खबर मिली कि असामाजिक किस्म के लडक़ों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से लोहे का चाकू रखे हैं.
इस खबर पर आरोपी करण जोशी, नीरज केमे, ढालेश्वर साहू, प्रहलाद उर्फ सुमीत ढेकावा और प्रेम रामटेके को घेराबंदी कर पकड़ा. जिनके कब्जे से एक-एक लोहे के धारदार चाकू को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग आम्र्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया. आरोपियों का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया.
इसी तरह 18 सितंबर को शहर के भीड़भाड़ व भीतरी इलाके में अनावेदक प्रकाश तांडे टाटीबंध रायपुर और विक्की विश्वकर्मा उर्फ उर्फ दद्दू कबीर नगर जिला रायपुर द्वारा पुलिस की मौजूदगी में उत्पात मचाने और समझाने पर नहीं मानने पर शांति भंग होने की स्थिति निर्मित होने पर धारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत अलग-अलग प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जेल वारंट जारी होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया.
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक राधेश्याम जूर्री, रतन सिंह नेताम, प्र.आर. शम्भूनाथ द्विवेदी, शिवकुमार नेताम, संदीप चैहान, मिलन साहू, अरुण कुमार कौमार्य, आरक्षक राम खिलावन सिन्हा, राम नारायण चंदेल, भुनेश्वर जायसी, किशन चंद्रा, नरेन्द्र प्रजापति, लिलेन्द्र पटेल और थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.
नाम आरोपियान :-
01. करण जोशी पिता संजय जोशी उम्र 19 साल साकिन मोहारा बस्ती वार्ड नं. 37 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छग)
02. नीरज केमे पिता कोमल केमे उम्र 18 साल साकिन कैलाश नगर राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छग)
03. ढालेश्वर साहू पिता कुम्भलाल साहू उम्र 32 साल साकिन चिरचार थाना अर्जुंदा जिला बालोद (छग)
]04. प्रहलाद उर्फ सुमित ढेकावा पिता राकेश ढेकावा उम्र 22 साल साकिन सरस्वती नगर स्टेशन थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर (छग)
05. प्रेम रामटेके पिता दिनेश रामटेके उम्र 19 साल साकिन रसमड़ा थाना अंजोरा जिला दुर्ग (छग)
नाम अनावेदकगण :-
01. प्रकाश ताण्डे पिता सुंदर ताण्डे उम्र 25 साल साकिन कबीर नगर टाटीबंध, रायपुर थाना आमानाका जिला रायपुर (छग)
02. विक्की विश्वकर्मा उर्फ दद्दू पिता सुभाष विश्वकर्मा उम्र 22 साल साकिन कबीर नगर बाल्मिकी ब्लाॅक थाना कबीर नगर जिला रायपुर (छग)
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
गणेश विसर्जन के दौरान मारपीट, युवक गंभीर
धमतरी :आमापारा वार्ड के बनिया तालाब पार में गणेश विसर्जन के दौरान मारपीट हो गई. विवाद के बाद 3 युवकों ने मिलकर धारदार हथियार से कमलेश नामक युवक पर हमला किया. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक की रिपोर्ट पर 3 आरोपी निखिल, बाबू और कुणाल के खिलाफ धारा 115(2), 296,3(5), 351(3) के तहत जुर्म दर्ज हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में भर्ती घायल युवक कमलेश ध्रुव का पुलिस ने बयान दर्ज किया है. 17 सितंबर की देर शाम गणेश विसर्जन करने बनिया तालाब आमापारा गया था. शाम करीब 7:20 बजे तालाब में गणेश विसर्जन कर रहा था. इसी बीच निखिल, बाबू और कुणाल आए और रंजिश को लेकर विवाद करते हुए मारपीट की. जान से मारने की धमकी देकर बाबू और कुणाल ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद निखिल ने लोहे के हथियार से हमला किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



