दुर्गा पंडाल गए युवक को बाइक सवार ले गए साथ, सड़क किनारे पड़ा मिला शव, शरीर पर गंभीर चोट के निशान, फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

A young man who had gone to the Durga pandal was taken away by bike riders; his body was found lying on the roadside, bearing serious injuries, causing a sensation and police investigating.

दुर्गा पंडाल गए युवक को बाइक सवार ले गए साथ, सड़क किनारे पड़ा मिला शव, शरीर पर गंभीर चोट के निशान, फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

कोरिया : कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र में बीती रात दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए युवक राहुल यादव उम्र 32 साल का शव सुबह कुड़ेली के पास सड़क पर मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और प्रथम दृष्टया युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत पटना के वार्ड क्रमांक 13, परसापारा निवासी राहुल यादव बुधवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए घर से निकले थे. रात भर वह घर नहीं लौटे. परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे. सुबह करीब 8 किलोमीटर दूर कुड़ेली पास सड़क पर उनका शव पड़ा मिलने की जानकारी मिली.
मौके पर पहुंची पटना पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया.
शव के कान से खून निकल रहा था. वहीं चेहरे, सीने और पीठ पर चोट के निशान पाए गए. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.
राहुल के भाई रहीम यादव ने बताया कि राहुल उन्नयन माध्यमिक शाला पटना में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे. इसके साथ ही वह शाम को बाजारपारा के एक बिरयानी सेंटर में भी काम करते थे. बीती शाम बिरयानी सेंटर से लौटने के बाद वह घर से यह कहकर निकले थे कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने जा रहे हैं. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह अपने चाचा के साथ घर लौट रहे थे. जब पटना के पानी टंकी के पास उन्हें दो बाइक सवार मिले. बाइक सवारों ने राहुल को अपने साथ चलने के लिए कहा. राहुल ने अपने चाचा को घर भेज दिया और बाइक सवारों के बारे में बताया कि ये मेरे कस्टमर हैं. मुझे घर छोड़ देंगे. इसके बाद राहुल वापस नहीं लौटा.
जांच अधिकारी ASI लवांग सिंह ने बताया कि शव सड़क पर मिला है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा. पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. ताकि राहुल को साथ ले जाने वाले बाइक सवारों की पहचान की जा सके.
राहुल शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी है. परिजनों ने बताया कि उन्हें राहुल के किसी से विवाद होने की जानकारी नहीं थी. पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं..
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t