नवरात्र के दौरान मेला क्षेत्र में पुलिसकर्मी पर युवक ने डंडे से किया हमला, CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

A young man attacked a policeman with a stick in the fair area during Navratri; CCTV footage went viral on social media, raising questions about security arrangements.

नवरात्र के दौरान मेला क्षेत्र में पुलिसकर्मी पर युवक ने डंडे से किया हमला, CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

राजनांदगांव : नवरात्र पर्व के दौरान डोंगरगढ़ में स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर और आसपास के मेले क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क रहती है. इसी बीच चंद्रगिरि चौक पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी पर गुरुवार को एक युवक ने अचानक डंडे से हमला कर दिया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घायल पुलिस जवान को फौरन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई गई.
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त युवक पहले गुरुद्वारा पार्किंग क्षेत्र में विवाद कर रहा था. पार्किंग कर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं माना और पार्किंग स्टाफ के साथ हाथापाई की कोशिश की. इस हालत को देखते हुए पार्किंग स्टाफ ने सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को खबर किया.
पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए युवक को पेट्रोलिंग वाहन से थाने भेज दिया. कुछ समय बाद वही युवक दोबारा घटनास्थल पर लौट आया. अचानक उसने ड्यूटी में लगे पुलिस जवान पर डंडे से हमला कर दिया. आसपास मौजूद स्थानीय लोगों और अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से आरोपी युवक को काबू में किया गया. घटना के दौरान मौके का सीसीटीवी फुटेज भी रिकॉर्ड हुआ है. जो अब सोशल मीडिया और इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
चश्मदीदों के मुताबिक युवक सबसे पहले गुरुद्वारा पार्किंग में विवाद कर रहा था. जब पार्किंग कर्मचारियों ने उसे समझाने की कोशिश की. तो उसने उनसे हाथापाई करने की कोशिश की. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी को खबर दी गई. पुलिस ने आरोपी को पेट्रोलिंग गाड़ी से थाने भेज दिया. लेकिन थोड़ी ही देर में युवक फिर से वहां लौट आया और अचानक पुलिस जवान पर डंडे से हमला कर दिया. इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, स्थानीय लोगों और अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया.
पुलिस ने बताया कि घायल जवान का इलाज पूरा कर दिया गया है और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है. नवरात्र मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने सभी मेले स्थलों पर अतिरिक्त पेट्रोलिंग, सीसीटीवी निगरानी और भीड़ प्रबंधन के उपाय किए हैं. पूरी घटना का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना मेले की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों के लिए एक चेतावनी है. उन्होंने प्रशासन से अपील किया कि भीड़भाड़ वाले धार्मिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जाए. स्थानीय दुकानदार और श्रद्धालु भी सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता नहीं होती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t