शराब के कारोबार में ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर 42 लाख की ठगी, शातिर पिता-पुत्र को भिलाई की पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार

Cheating of Rs 42 lakh on the pretext of high profits in liquor business vicious father and son arrested by Bhilai police from Madhya Pradesh

शराब के कारोबार में ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर 42 लाख की ठगी, शातिर पिता-पुत्र को भिलाई की पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार

भिलाई : दुर्ग जिले की भिलाई नगर पुलिस ने ठगी के एक मामले में शातिर पिता-पुत्र को भोपाल मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. दोनों ने मिलकर सेक्टर-2 भिलाई निवासी शशिधर पाण्डेय को शराब के कारोबार में निवेश कर अत्याधिक मुनाफे का झांसा दिया और 41 लाख 99 हजार रुपए ठग लिए. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरु की थी. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी सतीश शुक्ला उम्र 48 साल और सचिन शुक्ला उम्र 25 साल को गिरफ्तार कर लिया है.
भिलाई नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर -2 निवासी शशिधर पाण्डेय ने इस बारे में 18 जुलाई 2024 को रिपोर्ट किया कि सतीश शुक्ला और सचिन शुक्ला साकिन एससीसीटी नेहरु नगर भोपाल मध्यप्रदेश के द्वारा शराब व्यापार मे पैसा लगाने पर अधिक मुनाफा देने का यकीन दिलाया.
उनके झांसे में आकर शशिधर ने 41 लाख 99 हजार रुपए निवेश किया. रुपए लेने के बाद न तो व्यापार का पता चला और न मुनाफे का. शशिधर द्वारा कई बार पिता पुत्र से संपर्क किया. लेकिन उनके रुपए नहीं लौटा रहे थे. इस मामले में भिलाई नगर पुलिस ने आवेदन के आधार पर धारा 420, 409, 34 भादवि. 66 डी आईटी एक्त का जुर्म दर्ज कर मामले को जांच मे लिया.
इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर जिला दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) द्वारा त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर व सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन मे भिलाई नगर पुलिस की एक टीम को मध्यप्रदेश रवाना किया गया. क्वा. नं. डी 405 सागर ग्रीन हिल्स कोलार रोड भोपाल मध्यप्रदेश से सतीश शुक्ला और सचिन शुक्ला को रायसेन से हिरासत में लेकर भिलाई नगर लाया गया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबुल कर लिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb