जांच में फर्जी नियुक्ति साबित होने के बाद बर्खास्तगी और FIR से बचने शिक्षिका ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, दायर की याचिका

After investigation proved fake appointment teacher approached High Court to avoid dismissal and FIR filed petition

जांच में फर्जी नियुक्ति साबित होने के बाद बर्खास्तगी और FIR से बचने शिक्षिका ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, दायर की याचिका

बिलासपुर : खुद की नियुक्ति को पहले मीडिया में सही करार देने वाली चंद्ररेखा शर्मा जो कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा की धर्मपत्नी है अब जेडी बिलासपुर की डबल जांच में दोषी साबित होने के बाद अदालत के शरण में पहुंच गई है.
उन्होंने हाई कोर्ट में शासन की कार्रवाई को रोकने के लिए केस दायर किया है. जिसमें उनके तरफ से लोक शिक्षण संचालनालय, जेडी बिलासपुर, जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी पत्थलगांव को पार्टी बनाया है.
11 नवंबर को फाइल हुए याचिका में हालांकि सुनवाई के लिए अभी डेट नहीं मिल पाया है. लेकिन कोर्ट में केस दर्ज हो गया है. गौरतलब है कि 20 नवंबर को सुनवाई के लिए पक्ष रखने का आख़री मौका देते हुए चंद्ररेखा शर्मा को डीपीआई बुलाया गया था लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जो आदेश सोशल मीडिया में 8 नवंबर से वायरल हो रहा था वह आदेश चंद्ररेखा शर्मा को 20 नवंबर को तामिल कराया गया. जिससे समझा जा सकता है कि किस तरह उन्हें बार-बार बचने का मौका शिक्षा विभाग द्वारा दिया जा रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI