सैफ अली खान पर हमला, हिरासत में संदिग्ध, दुर्ग RPF ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में दबोचा, पूछताछ करने पहुंची मुंबई पुलिस

Attack on Saif Ali Khan, suspect in custody, Durg RPF caught him in the general bogie of Gyaneshwari Express, Mumbai Police arrived for questioning

सैफ अली खान पर हमला, हिरासत में संदिग्ध, दुर्ग RPF ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में दबोचा, पूछताछ करने पहुंची मुंबई पुलिस

दुर्ग : मशहूर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने के मामले में रेल पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी आकाश कैलाश कन्नैजिया को गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आरपीएफ की टीम ने मुंबई पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की है. दुर्ग स्टेशन पर ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी से आरोपी को हिरासत में लिया गया. आरपीएफ ने उसे दोपहर करीब 1:30 बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा. संदिग्ध मुंबई का ही रहने वाला है और चांपा में नानी के घर जा रहा था. फ़िलहाल आरोपी आरपीएफ की कस्टडी में है.
इस मामले की जानकारी देते हुए दुर्ग आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि दुर्ग पुलिस को मुंबई पुलिस से दोपहर को  संदिग्ध की फोटो और टावर लोकेशन मिली थी. इसी के आधार पर दो टीम बनाकर कार्रवाई की गई. संदिग्ध इंजन के आगे वाले जनरल कोच में बिना टिकट सफर कर रहा था. पूछताछ में उसने बताया कि वह मुंबई से आ रहा है और बिलासपुर जाएगा. चांपा के पास उसके नानी का घर है. वह वहीं जा रहा है.
संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि संदिग्ध आरोपी मुंबई के कोलाबा का निवासी है. वह मूल रूप से वहीं का रहने वाला है. उसे अपना नाम आकाश कनौजिया बताया है. सैफ अली खान का हमलावर है या नहीं यह मुंबई पुलिस कन्फर्म करेगी। आरोपी के पास से एक बैग मिला है. इसके साथ ही मुंबई पुलिस के द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर भी उसके पास से बरामद किया गया है.
संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि संदिग्ध को पकड़ने के बाद उसका फोटो मुंबई पुलिस को भेजा गया था. मुंबई पुलिस ने फोटो भेजकर संदिग्ध को कंफर्म किया. जिसके बाद उसे थाने लाया गया. उन्होंने कहा कि हमने संदिग्ध से सैफ अली खान केस के बारे में कोई पूछताछ नहीं की है. इस मामले में मुंबई पुलिस पूछताछ करेगी और उसके बाद कन्फर्म करेगी कि संदिग्ध आरोपी है या फिर नहीं है.
बता दें कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के हाई सिक्योरिटी घर में घुसकर एक बदमाश ने उन पर चाकू से हमला किया था. इसके बाद सैफ अली खान को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. फिलहाल मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में सरकार पर जमकर हमला बोला है. लिखा कि मुंबई ही नहीं, पूरे महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की हालत बिगड़ती जा रही है. अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर बांद्रा की सबसे सुरक्षित इमारत में रहते हैं. एक व्यक्ति घर में घुसकर सैफ और उनके नौकरानी पर चाकू से हमला कर भाग जाता है. इसका मतलब है कि हमलावर सैफ और उनके परिवार के लिए अनजान नहीं था. मुंबई में ऐसी घटनाएं हर दिन होने लगी हैं और किसी को भी कानून का डर नहीं रहा.
सामना में लिखा, ‘बैंक फ्रॉड के आरोपी और अपराधी फडणवीस के ‘सागर’ बंगले पर आते हैं और महागठबंधन की जीत की खुशी में फडणवीस को अपने कंधों पर उठा लेते हैं. फडणवीस उन्हें पेड़ा खिलाते हैं. वहीं, अपराधी सोशल मीडिया पर एक्टिव गजाभाऊ नामक एक मराठी माणुस को उठाने की बात करता है. फडणवीस दिखावा करते हैं कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं. आगे लिखा गया, बीड़ में मकोका आरोपी के समर्थन में लोग सड़कों पर जश्न मनाते है, लोगों धमकाते हैं. सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मास्टरमाइंड कैबिनेट में बैठा है. ऐसी तस्वीर कानून के डर का नहीं होना जैसा है.
सामना में लिखा गया, मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. बलात्कार, कोयता गैंग ने पुणे के जनजीवन को आतंकित कर दिया. नागपुर में यौन उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं. यह सब देखकर क्या फडणवीस के भीतर का गृहमंत्री नहीं जागता? सैफ अली खान पर हुआ रहस्यमयी हमला मुंबई की खस्ता हाल व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है. सैफ के मामले में जो हुआ वह मुंबई के चॉल और झोपड़ पट्टियों में हर दिन हो रहा है. इस घटना ने सबका ध्यान खींचा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI