ठंड से बचने जलाया अलाव, पूर्व जनपद सदस्य के कमरे में लगी आग, कांग्रेस नेता की संदिग्ध हालत में जलकर मौत, पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
Bonfires were lit to ward off the cold; a fire broke out in the room of a former district council member; a Congress leader died in a suspicious fire, leading to widespread mourning and police investigating.
भानुप्रतापपुर : छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. पूर्व जनपद सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुसऊ राम दुग्गा की जलने से मौत हो गई. पुसऊ राम दुग्गा की मौत से जिला कांग्रेस में शोक का माहौल है. यह मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के कच्चे चौकी अंतर्गत भीरागांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व जनपद सदस्य पुसऊ राम दुग्गा उम्र 65 साल को बीती रात सीने में दर्द था. उन्होंने परिजनों से मालिश करवाई थी. रात में ठंड से बचने बिस्तर के पास अलाव जलाया गया. देर रात अचानक घर में सामान जलने की आवाज आने पर परिजन मृतक के कमरे में पहुंचे. सामने जो नजारा देख सबके होश उड़ गए. पुसऊ राम पूरी तरह से जल चुके थे और मौत भी हो चुकी थी.
परिजनों ने फौरन आग बुझाकर पुलिस को खबर दी. भानुप्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिससे मौत की असल वजह का पता लगाया जा सकेगा.
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि मौत आग से हुई या पहले हृदयाघात से.. घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेता के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



