कांग्रेस नेता की मौत, समर्थकों ने शव रखकर किया चक्काजाम, भाजपा कार्यकर्ता पर लगाया हत्या का आरोप, आराेपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Congress leader dies, supporters block the road by placing his body, accuse BJP worker of murder, demand action against the accused
कोंडागांव : बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले में शुक्रवार शाम को एक सड़क हादसे में कांग्रेस नेता हेमंत भोयर की मौत हो गई. हादसे में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत के बाद परिजन और कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला अस्पताल से शव लेकर मृतक के गृह ग्राम मुलमुला के लिए पैदल निकले. मृतक का ग्राम जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर है.
इस दौरान पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, वरिष्ठ कांग्रेसी, परिजन और बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे. वहीं समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ता पर हत्या का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पुराना रेस्ट हाउस के सामने शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया.
करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया. एफआईआर दर्ज हाेने के बाद मृतक के गृह ग्राम मुलमुला जो की जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर है. अंतिम संस्कार के लिए शव वहां ले जाया गया.
बता दें कि हेमंत भोयर अपनी भाभी चंपी के साथ मोटर साइकिल से स्थानीय बाजार जा रहे थे. उस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता पुरेंद्र कौशिक ने अपनी कार से उनकी बाइक में टक्कर मार दी. उसके बाद वह मौके से फरार हो गया. हेमंत भोयर मुलमुला गांव के पंच थे जबकि उनकी भाभी सरपंच थी. पुरेंद्र कौशिक, हेमंत भोयर की भाभी चंपी से चुनाव हार गए थे. पूर्णेदु कौशिक इन लोगों से पहले से दुश्मनी रखता था. कांग्रेस का आरोप है कि ये लोग टारगेट में थे. जिसमें से एक की जान चली गई.



