दुर्ग जिले का बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर, क्राइम ब्रांच की टीम से मुठभेड़ में मारा गया गोलीकांड का फरार आरोपी, बहन के घर मिली थी पिस्टल

Encounter of criminal Amit Josh absconding accused of shooting killed in encounter with crime branch team, pistol found in sister house

दुर्ग जिले का बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर, क्राइम ब्रांच की टीम से मुठभेड़ में मारा गया गोलीकांड का फरार आरोपी, बहन के घर मिली थी पिस्टल

दुर्ग/भिलाई नगर : दुर्ग जिले के भिलाई में शुक्रवार को कुख्यात बदमाश और भिलाई गोलीकांड में फरार आरोपी गुंडा अमित जोश पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. शहर के ग्लोब चौक इलाके में आरोपी ने 4 महीने पहले 3 लोगों को गोली मारी थी. आज जैसे ही अमित ने पुलिस की टीम को देख उसने अचानक फायरिंग शुरु कर दी. इसके बाद पुलिस की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसमें आरोपी मारा गया. पूरा मामला कोतवाली इलाके का है. आरोपी अमित जोश भिलाई के ग्लोब चौक में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी है. वह पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को इनपुट मिला था कि अमित वापस भिलाई आ गया है. इसके बाद पुलिस ने प्लानिंग कर भिलाई के जयंती स्टेडियम सेक्टर-6 में उसकी घेराबंदी की. पुलिस की टीम जयंती स्टेडियम के पीछे पहुंची. वहां उन्होंने अमित को घेर लिया. इस बीच बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमित को गोली लगी और आरोपी मारा गया.
जानें क्या है गोलीकांड की पूरी कहानी
भिलाई में कुछ महीने पहले कुछ युवकों पर अमित जोश और उसके साथियों ने ग्लोब चौक में फायरिंग की थी. इसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया था. इसके बाद कार्रवाई करते हुए गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. तो वहीं अमित जोश तब से फरार था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. उस पर 302, 307 सहित क़रीब दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb