दिवाली आने से पहले ही बुझ गया घर का चिराग, तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार युवक को मारी ठोकर, मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Even before Diwali the lamp of the house got extinguished a speeding car driver hit a young man riding a scooter he died the family members were in bad condition crying

दिवाली आने से पहले ही बुझ गया घर का चिराग, तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार युवक को मारी ठोकर, मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जगदलपुर : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर किशन ढाबा के पास बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार युवक को ठोकर मार दी.  इस हादसे के बाद गंभीर रुप से घायल युवक को महारानी अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने जांच कर मृत घोषित किया.
मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की देर रात जगदलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित किशन ढाबा के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार युवक को ठोकर मार दी. इस हादसे के बाद घायल को महारानी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया. वहीं पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भेज दिया.
माड़पाल निवासी सूर्य प्रताप सिंह पिता अशोक चंदेल करीब उम्र 39 साल बीती रात जगदलपुर से अपने घर माड़पाल अपनी स्कूटी वाहन में सवार होकर जा रहा था कि अचानक हाइवे मार्ग स्थित किशन ढाबा के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार चालक ने ठोकर मार दी.
हादसे की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर आ पहुंचे. जिसके बाद घायल सूर्यप्रताप को हॉस्पिटल ले जाया गया. कार चालक को कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया.
हादसे के बाद घायल युवक अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक 3 भाई बहनों में दूसरे नंबर का था. विवाहित उसका 5 साल का एक बच्चा भी है. सूर्यप्रताप के मौत की खबर का पता चलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. परिजन महारानी अस्पताल पहुंचे.
वहीं परिजनों का कहना है कि सूर्यप्रताप के मौत की खबर लगते ही मां और पत्नी का बुरा हाल हो गया है. वही मृतक सूर्यप्रताप के पिता भी पुलिस में रह चुके हैं. वही बड़ा भाई दिल्ली में इंजीनियर है. जबकि सबसे छोटा भाई आर्मी में पदस्थ है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb