पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भाजपा पर आचार संहिता का उल्लंघन कर निर्वाचन आयोग का पंपलेट बांटने का लगाया आरोप, कलेक्टर- होगी जांच
Former Deputy CM TS Singhdev accused BJP of violating the code of conduct, questions raised on the working style of the Election Commission
सरगुजा : पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े किए है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशी के नाम का पर्चा बांटा जा रहा है. जिसमें कमल का निशान लगा हुआ है. बड़ी बात ये है कि इस पम्पलेट में छत्तीसगढ़ सरकार का मोनो लगा हुआ है. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनहित में जारी लिखा हुआ है.
बीजेपी कर रही है झूठा प्रचार
टीएस सिंहदेव ने कहा कि शहर के जयस्तब्ध चौक को पार्टी के रंग में रंग दिया गया है. इससे पता चलता है कि किस मानसिकता के लोग सामने आ रहे हैं. वर्तमान में माइक चोंगे से प्रचार चल रहा है कि नजूल जमीन का निःशुल्क पट्टा मिलने वाला है.आज सीएम विष्णुदेव साय इसकी घोषणा करेंगे. जबकि हम सब जानते है कि ऐसी घोषणाएं चुनाव के दौरान नहीं की जा सकती है.
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन है और यह दुखद है कि हम लोगों को इस मुद्दे को मीडिया के जरिए जनता के सामने रखना पड़ रहा है. जबकि इस तरह का पम्पलेट बटना ही नहीं चाहिए. चुनाव आयोग के प्रतिनिधि को इतना सतर्क होना चाहिए कि इस तरह के आपत्तिजनक पोस्टर जो लोग बांट रहे है.उनके ऊपर कार्रवाई वो खुद कर लेते. उनका काम है चुनाव में निगरानी करना कि कहां क्या गलत हो रहा है. लेकिन वो कमरों में बैठे हुए है और हमको मीडिया का सहारा लेकर जनता तक ये बातें पहुंचानी पड़ रही है.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि ऐसे कौन लोग हैं जो ऐसे पम्पलेट बांट रहे हैं और दुष्प्रचार कर रहे हैं. उनकी पहचान कर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी राज्य निर्वाचन आयोग की है. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का यही देखना तो काम है कि कहीं कुछ गलत तो नहीं हो रहा है. निष्पक्ष चुनाव कराने की जवाबदेही किसकी है. इन मामलों को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत की जाएगी.
सीएम विष्णुदेव साय के अंबिकापुर दौरे के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि वे तो आएंगे-जाएंगे, यहां तो रहेंगे नहीं. यहां तो मेयर और पार्षद ही रहेंगे. उन्होंने कांग्रेस के मेयर व पार्षद प्रत्याशियों की जीत की बात कही है.
इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर विलास भोसकर ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं और कार्रवाई करेंगे. कोई लिखित शिकायत करना चाहे तो कर सकता है. नियम व कानून के हिसाब से कार्रवाई करेंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को राजीव भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि अमेरिका में रह रहे भारतियों को हाथ-पैर में हथकड़ी लगाकर वहां से भेजा गया है. यह काफी दुख की बात है. भारत ने माना है कि विश्व एक परिवार है. इसके बावजूद भी इस तरह अमेरिका द्वारा अपमानित किया जा रहा है. 40 घंटे के सफर कर महिला व बच्चें सहित करीब 150 लोगों को एक प्लेन में भेजा गया है.
सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के चुनाव में प्रचार करते देखे गए थे. इसे लोगों ने प्रचारित किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के साथ रिश्ते अच्छे हैं. इसके बावजूद भी पांव में जंजिर बांधकर देशवासियों को अमेरिका से अमानविय तरीके से भेजा जा रहा है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर विरोध-प्रदर्शन करेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



