धमतरी जिले में नेपाली मोमोज खाने से 18 लोगों की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप, अस्पताल में भर्ती, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

In Dhamtari district, 18 people fell ill after eating Nepali momos, causing panic and were hospitalized, and the administration issued an alert.

धमतरी जिले में नेपाली मोमोज खाने से 18 लोगों की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप, अस्पताल में भर्ती, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

धमतरी/मगरलोड : विकासखंड मगरलोड क्षेत्र में लगातार सामने आ रहे पेट दर्द, उल्टी-दस्त के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक 29 नवंबर 2025 से 2 दिसंबर 2025 के बीच समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में कुल 18 मरीज भर्ती किये गए हैं. जिससे हड़कंप मच गया.
परिजनों ने बताया कि सभी मरीजों ने मेघा चौक के पास नेपाली मोमोज खाए थे. जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. ये सभी मरीज भैंसमुंडी, बेलरदाना, मगरलोड, मेघा, अरौद, गिरौद, खैरझिटी, भोथीडीह, जामली सहित आसपास के गांवों के हैं.
बीमारों में 13 बच्चे (18 साल से कम उम्र) और 5 वयस्क शामिल हैं. ज्यादातर मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. लेकिन 4 मरीज अभी भी भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में नेपाली मोमोज बेचने पर मौखिक रुप से रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं.
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि फिलहाल बाहरी ठेलों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों से परहेज करें और किसी भी तरह की परेशानी होने पर फौरन नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t