नवापारा में बड़ा एक्शन, प्रतिबंधित 32 अर्जुन लकड़ी के गोले जप्त, राजस्व विभाग ने की कार्रवाई, मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार, मचा हड़कंप
Major action in Navapara, 32 banned Arjun wood pellets seized, Revenue Department took action, Deputy Tehsildar reached the spot, causing panic.
नवापारा नगर : रायपुर जिले के नवापारा में बढ़ई पारा रेलवे स्टेशन मार्ग के पास प्रतिबंधित अर्जुन (कहुआ) लकड़ी राजस्व की जमीन पर मिली है. सुबह वन विभाग द्वारा क्षेत्र में निरीक्षण कर आरा मिलों के लाइसेंस और पंजीयन दस्तावेज़ों की जांच की गई. उसी दौरान लकड़ियों के गोले भी पाए गए. लेकिन लकड़ी लावारिस होने का हवाला देते हुए वन विभाग ने फौरन कोई कार्रवाई नहीं की.
इस मामले में वन विभाग के डिप्टी रेंजर झूमुक लाल देवांगन ने बताया कि “लकड़ी राजस्व की जमीन पर लावारिस हालत में मिली है. इसलिए यह मामला राजस्व विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है.
इस मामले की खबर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) अभनपुर रवि सिंह को दी गई. नायब तहसीलदार गोबरा नवापारा को मौके पर जांच के निर्देश दिए. जिसके बाद नायब तहसीलदार की टीम वार्ड में पहुंची और आसपास पूछताछ के साथ लकड़ियों की पुष्टि की.
मौके पर तैयार पंचनामा के अनुसार 20 नग अर्जुन कहुआ लकड़ी सुजीत शर्मा पिता परसू राम शर्मा द्वारा डंप किया गया पाया गया. वहीं पास ही 12 नग लकड़ी के गोले अज्ञात रुप में बरामद किए गए. इस तरह कुल 32 नग अर्जुन लकड़ी के गोले को को पंचनामा तैयार कर सुजीत शर्मा को सुपुर्दनामे में दिया गया. आगे की वैधानिक प्रक्रिया और पूछताछ की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



