अजित पवार गुट के NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार, तीसरा आरोपी फरार, एनसीपी शरद पवार गुट ने शिंदे सरकार पर बोला हमला

NCP leader of Ajit Pawar faction Baba Siddiqui shot dead two arrested third accused absconding NCP Sharad Pawar faction attacks Shinde government

अजित पवार गुट के NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार, तीसरा आरोपी फरार, एनसीपी शरद पवार गुट ने शिंदे सरकार पर बोला हमला

मुंबई : अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी पर  2 से 3 राउंड फायरिंग की घटना बांद्रा ईस्ट में हुई. सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फायरिंग जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर हुई. यह घटना खेरवाड़ी सिग्नल के पास हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी को बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से निकले थे. खेरवाड़ी सिग्नल के पास फायरिंग के दौरान वे पटाखे भी फोड़ रहे थे. इस दौरान ही एक कार से आए तीन लोगों ने उन पर फायरिंग की. तीनों ही बदमाशों ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था. खबर मिलते ही पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीसरा आरोपी फरार है. जिसकी तलाश जारी है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री देंवेंद्र फडणवीस सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे. दूसरी तरफ बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय है. सरकार को एक विशेष टीम बनाकर इसकी जांच करनी चाहिए. यह एक बहुत बड़ी साजिश लगती है. सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
बाबा सिद्दीकी मौत की खबर ने महाराष्ट्र की राजनीति और बॉलीवुड दोनों को ही हिलाकर रख दिया. क्योंकि वे काफी पॉपुलर शख्सियत थे. एनसीपी नेता अजित पवार ने अपने सारे प्रोग्राम रद्द कर दिए. और वे वापस मुंबई लौट गए.
X पर अजित पवार ने कहा कि NCP नेता, पूर्व राज्य मंत्री, मेरे सहयोगी बाबा सिद्दीकी, जो लंबे समय से विधानमंडल में रहे हैं. उनके ऊपर गोलीबारी की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है. मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि इस घटना में उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने कहा कि मैंने अपना अच्छा सहयोगी और दोस्त खो दिया है. मैं इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं बाबा सिद्दीकी को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी भारत के महाराष्ट्र में बांद्रा वेस्ट विधानसभा सीट के विधायक थे. बाबा सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार विधायक रहे.  उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और FDA के लिए राज्य मंत्री के तौर पर भी काम किया. इससे पहले लगातार दो बार (1992-1997) नगर निगम पार्षद के रुप में भी काम किया. कांग्रेस छोड़ने से पहले वे मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के संसदीय बोर्ड के रुप में काम कर रहे थे. शुरुआती दिनों में वे छात्र आंदोलन में थे. 1980 में उन्हें बांद्रा यूथ कांग्रेस का महासचिव बनाया गया और चार साल बाद वह अध्यक्ष बन गए. वह 1988 में मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बने.
बाबा सिद्दीकी का जन्म बिहार के पटना में हुआ था. बाबा सिद्दीकी (जियाउद्दीन सिद्दीकी) का जन्म अब्दुल रहीम सिद्दीकी और रजिया सिद्दीकी के घर हुआ था. बाबा सिद्दीकी की शादी शहजीन सिद्दीकी से हुई है. उनके दो बच्चे हैं. एक बेटी डॉ. अर्शिया सिद्दीकी और एक बेटा जीशान सिद्दीकी है. बेटा जीशान सिद्दीकी भी विधायक है.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं. तीसरा आरोपी फरार है. हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय है. सरकार को एक विशेष टीम बनाकर इसकी जांच करानी चाहिए. यह एक बहुत बड़ी साजिश लगती है. सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि अगर हमारे शहर मुंबई में पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं. अगर सरकार के नेता सुरक्षित नहीं हैं. तो यह सरकार आम लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी? अगर वे अपने विधायकों और पूर्व मंत्रियों को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं तो गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें गृहमंत्री के रुप में बने रहने का कोई हक नहीं है. एकनाथ शिंदे को राज्य के सीएम के रुप में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मुंबई की सड़कों पर दिनदहाड़े गोलीबारी हो रही है. तीन राउंड फायरिंग की जा रही है और लोगों को गोली मारी जा रही है. क्या यही कानून व्यवस्था है? अपराधियों को कोई डर नहीं है. महायुति और भाजपा की नीतियों ने राजनीति को बदनाम कर दिया है.
एनसीपी (एससीपी) नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि बाबा सिद्दीकी के बारे में खबर बहुत परेशान करने वाली है. यहां चिंता की बात यह है कि महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है और यह विफल हो गई है. भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति को महाराष्ट्र के लोगों को जवाब देना चाहिए कि वे कानून और व्यवस्था को नियंत्रण में लाने में विफल क्यों रहे हैं. लोग कानून को अपने हाथों में ले रहे हैं और वे जो चाहें कर सकते हैं. क्योंकि कानून का कोई डर नहीं है. ऐसा लगता है कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाला गृह विभाग विफल हो गया है.
मुंबई कांग्रेस बाबा सिद्दीकी जी के निधन से बहुत दुखी है. लोगों के प्रति उनकी अथक सेवा और समुदाय के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb