स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही फिर आई सामने, डॉक्टर नहीं होने से पहाड़ी कोरवा महिला के प्रसव के कुछ घंटे बाद नवजात की हुई मौत

Negligence of the health department came to the fore again due to lack of doctor the newborn of a Pahari Korwa woman died a few hours after delivery

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही फिर आई सामने, डॉक्टर नहीं होने से पहाड़ी कोरवा महिला के प्रसव के कुछ घंटे बाद नवजात की हुई मौत

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. फिर स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं होने से पहाड़ी कोरवा महिला के प्रसव के कुछ घंटे बाद नवजात की मौत हो गई.
बता दें कि सोमवार को भी एक महिला और उनके दो जुड़वा बच्चों की मौत हुई थी. परिजनों ने एंबुलेंस में ऑक्सीजन की सुविधा नहीं मिलने का आरोप लगाया था. लगातार इस तरह की लापरवाही से सरकारी सिस्टम पर सवाल उठने लगे हैं. आखिर कब तक इस तरह लोगों की जान जाती रहेगी. इस पर जिम्मेदारों को संज्ञान लेने की सख्त जरुरत है.
मिली जानकारी के मुताबिक पहाड़ी कोरवा महिला प्रसव कराने अजगरबहार स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. जहां डॉक्टर नहीं थे. स्टाफ नर्स ने उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. 102 महतारी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने आधी रात रास्ते में पहाड़ी कोरवा महिला का प्रसव कराया. इसके बाद जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां कुछ घंटे बाद नवजात की मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि 102 महतारी वाहन में ईएमटी कर्मचारी नहीं है और न ही ऑक्सीजन सुविधा है. इसके चलते नवजात की हालत बिगड़ गई और जिला मेडिकल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI