नशीला पदार्थ पिलाकर दैहिक शोषण करने वाला मुख्य आरोपी और सहयोगी दोस्त समेत 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Police arrested two accused including the main accused and his associate friend who physically abused them by giving them intoxicants and sent them to jail
जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना पुलिस ने एक महिला को नशीली पदार्थ पिलाकर दैहिक शोषण करने वाले मुख्य आरोपी सत्यम खरे और उसके सहयोगी आरोपी निखील कुमार कोशले को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 328, 34 के तहत कार्रवाई की गई है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने 20 मार्च 2024 को रात में पीड़िता अपने घर पर अकेली थी. तभी आरोपी सत्यम खरे व उसके दोस्त निखिल कुमार कोसले लड़की के घर गए. और आरोपी सत्यम खरे द्वारा लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर उसका दैहिक शोषण किया. और घटना के समय उसका दोस्त निखिल कुमार कोसले द्वारा घटना का विडियो फोटो बना रहा था.
इस लिखित रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 415/2024 धारा 376,328,34 भादवि दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के लिए एक टीम गठित की.
घटना घटित कर आरोपी फरार थे. जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी. जिसे मुखबीर के खबर के आधार पर ग्राम पीपरसत्ती से आरोपीयो सत्यम खरे और निखिल कुमार कोसले निवासी पीपरसत्ती थाना अकलतरा को पकड़ा. जिसको हिरासत मे लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया. आरोपियों ने जुर्म करना कबुल किया. जिसके बाद आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर 5 सितम्बर 2024 को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अकलतरा मणिकात पाण्डेय, सउनि बी.पी.खाण्डेकर, राजेंद्र क्षत्रिय, प्र.आर. शरीफुददीन खान, म.प्र.आर. अनिता पाटले आरक्षक शेषनारायण साहू, बसंत कुमार साहू का सराहनीय योगदान रहा.
आरोपी :-
1 सत्यम खरे उम्र 24 साल निवासी ग्राम पीपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)
2 निखील कुमार कोशले उम्र 19 साल साकिन ग्राम पीपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



