नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का लगातार एक्शन जारी, रायपुर में प्राईवेट हॉस्पिटल के पीछे महिला तस्कर 1.125 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
Raipur Police continues its anti-drug crackdown; a female drug trafficker was arrested with 1.125 kg of marijuana behind a private hospital in Raipur.
रायपुर : सूखे नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन किसी नए ठिकाने पर तस्कर गांजे की सुगंध से मादक पदार्थ का सेवन करने वालों को अपनी तरफ खींच ही लेते हैं. और मुख़बिरी का शिकार होकर पकड़ा जाते हैं. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार इन आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में पुलिस ने न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला को गांजा के साथ रंगे हाथों पकड़ा.
मिली जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को 4 जनवरी को खबर मिली कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत श्री मेडिसाईन हॉस्पिटल के पीछे 1 महिला अपने पास गांजा रखी है और ग्राहकों की तलाश कर रही है. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खबर की तस्दीक कर महिला आरोपी को गांजा के साथ पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के महिला की पतासाजी कर निशानदेही कर पकड़ा गया. पूछताछ में महिला ने अपना नाम प्रिया मरकाम निवासी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में होना बताया. टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजा रखा होना पाया गया.
जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा महिला आरोपी प्रिया मरकाम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 125 ग्राम गांजा जुमला कीमत करीब 56,250/- रुपये जप्त कर महिला आरोपी के खिलाफ थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 10/2026 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का जुर्म दर्ज कर कार्रवाई किया गया है.
गिरफ्तार महिला आरोपी
प्रिया मरकाम पति श्याम मरकाम उम्र 40 साल निवासी पचपेड़ीनाका गुरुमुखसिंह नगर कोड़ो बोड़ो बस्ती थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



