10 महीने बाद भी नहीं मिला रिजल्ट, इस बीच 2 बार हो गए UGC-NET एग्जाम, अधर में 1 लाख युवाओं की उम्मीद, लगा रहे इंसाफ की गुहार

Result not received even after 10 months, meanwhile UGC-NET exam was conducted twice, hopes of 1 lakh youth are hanging in balance, pleading for justice

10 महीने बाद भी नहीं मिला रिजल्ट, इस बीच 2 बार हो गए UGC-NET एग्जाम, अधर में 1 लाख युवाओं की उम्मीद, लगा रहे इंसाफ की गुहार

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा यानी CG SET 2024 को लेकर परीक्षार्थियों के सब्र का इम्तिहान लंबा होता जा रहा है. 5 मार्च 2024 को सेट की परीक्षा का विज्ञापन जारी हुआ था और 21 जुलाई 2024 को परीक्षा ली थी, लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ.
नोटिफिकेशन जारी हुए 1 साल और परीक्षा हुए 10 महीने बीत चुके हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की तरफ से रिजल्ट को लेकर कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है. जबकि इतने दिनों के बाद व्यापमं को दिव्यांगता के प्रकार की पूछने की याद आई.
व्यापमं की ओर से इसे लेकर एक सूचना जारी की गई और दिव्यांग अभ्यर्थियों से उनके दिव्यांगता के प्रकार की जानकारी मांगी गई है.
इस देरी से 1 लाख से ज्यादा युवाओं की उम्मीदें अधर में लटक गई हैं. जो इस परीक्षा के जरिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे थे.
अभ्यर्थी बोले- व्यापमं एग्जाम लेने के काबिल नहीं
गणित विषय से CG SET का एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी इंद्रजीत साहू का कहना है कि 10 महीने बीतने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं करना इस बात का सबूत है कि व्यापमं एग्जाम लेने के काबिल नहीं है.
व्यापमं के अधिकारियों ने भी रिजल्ट को लेकर कोई साफ जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि रिजल्ट आने के बाद कम से कम जुलाई महीने में आने वाली वैकेंसी में अप्लाई करने लायक वे होंगे.
इसी तरह बिलासपुर से आए मनीष पटेल ने कहा कि परीक्षा को साल्व करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। उसका रिजल्ट निकालने में आखिर इतनी देरी क्यों. उन्होंने बताया कि नेशनल लेवल की यूजीसी नेट की परीक्षा इन 10 महीनों में 2 बार हो गई और तीसरी बार एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया. लेकिन छत्तीसगढ़ व्यापम की ये देरी समझ से परे है.
मॉडल आंसर से जगी उम्मीद, फिर से आई मायूसी
पिछले महीने छत्तीसगढ़ व्यापम ने पेपर-1 के मॉडल आंसर जारी किए थे. इससे उम्मीद बनी थी कि मार्च के आखिरी हफ्ते तक नतीजे आ जाएंगे. लेकिन मार्च भी निकल गया और अप्रैल भी आधा बीत चुका है, रिजल्ट अब तक नहीं आया.
हर दिन परीक्षार्थी पोर्टल पर लॉगिन करके देख रहे हैं कि शायद आज कुछ अपडेट हो लेकिन उन्हें सिर्फ ‘जल्द ही जारी किया जाएगा’ जैसा मैसेज ही देखने को मिल रहा है. अभ्यर्थियों ने इस पूरे एग्जाम का टाइमलाइन भी बताया है.
CG SET एग्जाम का टाइमलाइन
5 मार्च 2024: CGSET 2024 का विज्ञापन प्रकाशित
13 मई – 9 जून 2024: आवेदन की समयसीमा
7 जुलाई 2024: प्रारंभिक संभावित परीक्षा तिथि घोषित
10 मई 2024 की अधिसूचना: सुधार सुविधा (10–12 जून) व नई संभावित तिथि 27 जुलाई 2024 घोषित
15 जुलाई 2024: परीक्षा की पुष्टि 21 जुलाई 2024 को हुई, एडमिट कार्ड जारी
23 जुलाई 2024: उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 15 नए विषय SET में जोड़े गए
4 सितंबर 2024: कुछ विषयों के मॉडल उत्तर जारी; शेष उत्तर बाद में
24 फरवरी 2025: CGVYAPAM ने ऑनलाइन अनुबंध समाप्त होने की बात कहकर पेपर-1 परिणाम में देरी की सूचना दी
6 मार्च 2025: पेपर-1 के मॉडल उत्तर जारी हुए; आपत्ति के लिए 13 मार्च तक समय.
14 मई 2025 – दिव्यांगता का प्रकार पूछा गया, 17 मई 2025 तक समय दिया गया
UGC-NET दो बार हो गई, CG SET का कोई अता-पता नहीं
इस दौरान UGC-NET जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 2 बार आयोजित हो चुकी है. और उसका रिजल्ट भी आ गया है. ऐसे में राज्य स्तर पर होने वाली CG SET को लेकर देरी पर सवाल उठना लाजिमी है. परीक्षार्थियों का कहना है कि जब नेशनल लेवल पर प्रोसेस इतना फास्ट हो सकता है. तो छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य में इतनी देरी क्यों?
19 विषयों के लिए हुई थी परीक्षा, डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन
CG SET 2024 में 19 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इनमें प्रमुख विषय थे:
हिंदी
अंग्रेजी
राजनीति विज्ञान
समाजशास्त्र
इतिहास
अर्थशास्त्र
भूगोल
गणित
जीवन विज्ञान
फिजिकल साइंस
कंप्यूटर एप्लीकेशन
कॉमर्स
विधि
संस्कृत
मनोविज्ञान
लाइब्रेरी साइंस
फिजिकल एजुकेशन
होम साइंस
केमिकल साइंस
करीब डेढ़ लाख आवेदन आए थे, जिनमें से 1 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी एग्जाम देने पहुंचे थे.
रिजल्ट नहीं आया तो पीएचडी और नौकरी दोनों पर असर
CG SET सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए जरुरी नहीं है. बल्कि पीएचडी एडमिशन में भी इसका बड़ा रोल होता है. पिछले साल रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सितंबर-अक्टूबर में पीएचडी के लिए आवेदन मांगे थे. अगर CG SET का रिजल्ट उस समय आ गया होता. तो कई छात्र-छात्राओं को पीएचडी का मौका मिल सकता था.
अब जब आने वाले महीनों में अन्य विश्वविद्यालय भी पीएचडी के लिए आवेदन लेने वाले हैं. तब भी CG SET का रिजल्ट नहीं आया तो कई लोग फिर चूक जाएंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB