रायपुर-बिलासपुर-और राजनांदगांव में व्यापम परीक्षा में हंगामा, समय से पहले गेट बंद करने का आरोप, बिना परीक्षा दिए लौटे सैकड़ों परीक्षार्थी
Ruckus erupts during Vyapam exams in Raipur, Bilaspur, and Rajnandgaon; accusations of premature gate closing; hundreds of candidates return without taking the exam.
रायपुर : व्यापमं ने रविवार को शासकीय अस्पतालों के लिए वार्ड ब्वाय और आया पदों की भर्ती के लिए प्रदेश भर में लिखित परीक्षा आयोजित की गई. इस दौरान अव्यवस्था के साथ परीक्षार्थियों को धमकाने की खबरें आई हैं. राजधानी मोवा के स्कूल में निर्धारित समय से पहले ही प्रवेश बंद कर दिए जाने से दर्जनों अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का मौका ही नहीं मिला. इनका कहना था कि सभी 10.20 से 10.26 तक स्कूल पहुंच गए थे. लेकिन गेट बंद कर दिया गया था. इसके बाद गेट पर भीड़ बढ़ती देख स्कूल के भीतर से एक व्यक्ति आया और कहा कि बहुत बड़ी परीक्षा है. यहां शोर न मचाएं सभी चले जाएं. न जाने पर भीतर पुलिस होने और लाठीचार्ज की धमकी दी. बताया जा रहा है कि इस केंद्र में करीब 200 लोग परीक्षा देने से वंचित रह गए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार को आयोजित वार्ड बॉय और वार्ड आया के पदों की भर्ती परीक्षा में कई परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर में प्रवेश न मिलने की वजह से नाराज दिखे. पूर्व खाद्यमंत्री पुन्नू लाल मोहले ने भी घूरुअमेरी में 50 से भी ज्यादा परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलने और अव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी से इसकी शिकायत की. परीक्षार्थियों का आरोप है कि एग्जाम मैनेजमेंट ने गेट तय समय से पहले बंद कर दिया. जिससे कई उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाए.
कई परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा का गेट एडमिट कार्ड में स्पष्ट रुप से 10:30 बजे बंद होने का समय लिखा गया था. हालांकि कुछ कैंडिडेट्स ने आरोप लगाया कि गेट 10:25 के आसपास ही बंद कर दिया गया. इस वजह से समय पर पहुंचे कई उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों के बाहर ही खड़े नजर आए. परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक निर्धारित था.
बिलासपुर के घुरूअमेरी में भी परीक्षा केंद्र का गेट समय से पहले बंद कर देने पर 50 से भी ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा हाल में नहीं पहुंच पाए. इस अव्यवस्था को लेकर किसी ने पूर्व खाद्यमंत्री और मुंगेली के भाजपा विधायक को करते हुए परीक्षा हाल में प्रवेश दिलाने की गुहार लगाई. इस पर मोहले ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन कर नाराजगी जताई और बाहर खड़े परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में एंट्री देने की वकालत की.
उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें निर्देश दिए गए थे कि वे फ्रिस्किंग और अन्य प्रक्रिया के लिए कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें. इसके बावजूद गेट जल्दी बंद कर देने से ग्रामीण क्षेत्र से आए कई अभ्यर्थियों का प्रवेश रोका गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र प्रबंधन ने नियमों का कड़ाई से पालन करने के नाम पर कई समय से पहले पहुंचे उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया.
इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा मंडल ने अभ्यर्थियों के भारी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए प्रवेश और समय के नियम बनाए थे. बावजूद इसके, कड़ाई से गेट बंद करने की वजह से दर्जनों उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों के बाहर ही खड़े रह गए.
परीक्षार्थियों ने यह भी कहा कि विशेषकर ग्रामीण इलाकों से आने वाले उम्मीदवारों के लिए यह अत्यधिक कठिनाई पैदा कर रहा है. उन्हें लंबी दूरी तय कर परीक्षा केंद्र तक पहुंचना पड़ा, और समय से पहले गेट बंद होने के कारण उन्हें परीक्षा देने का मौका नहीं मिला.
परीक्षार्थियों ने व्यापमं से मांग की है कि इस तरह की व्यवस्थागत त्रुटियों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी परीक्षा व्यवस्था बनाई जाए. जिसमें समय की सही जानकारी और प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता हो. ताकि ग्रामीण और दूरदराज से आने वाले उम्मीदवारों को परेशानी न हो.
व्यापमं की इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों की भागीदारी रही और वार्ड बॉय व वार्ड आया पदों की भर्ती के लिए यह प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही थी. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या व्यापमं इस गलती की गंभीरता को समझते हुए, प्रभावित उम्मीदवारों के लिए कोई विशेष व्यवस्था करेगा?
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित वार्ड बॉय और आया की भर्ती परीक्षा में विवादों से घिर गई. परीक्षा शुरु होने से पहले ही कमला कॉलेज केंद्र में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया.
दरअसल, राजनांदगांव के कुल 13 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी. लेकिन कमला कॉलेज सेंटर में परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें निर्धारित समय से काफी पहले आने के बावजूद प्रवेश नहीं दिया गया। कई छात्रों को परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नहीं मिली.
परीक्षार्थियों का कहना है कि वे सुबह 11 बजे निर्धारित परीक्षा समय से पहले करीब 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे. लेकिन कॉलेज का गेट पहले ही बंद कर दिया गया था. इसके कारण कई उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. छात्रों ने आरोप लगाया कि गेट समय से पहले बंद कर दिया गया और कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया. नाराज परीक्षार्थियों ने कॉलेज गेट के बाहर नारेबाजी की और परीक्षा रद्द करने की मांग की.
वहीं हंगामे की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची, हालात को कंट्रोल किया और छात्रों को शांत करने की कोशिश की. हालांकि परीक्षा केंद्र प्रबंधन की तरफ़ से कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया गया है.
प्रभावित परीक्षार्थियों का कहना है कि अगर गेट समय पर बंद हुआ होता तो वे बाहर नहीं रह जाते. उनका यह भी कहना है कि परीक्षा में बैठने का मौका उनसे छीना गया है, इसलिए या तो परीक्षा को दोबारा आयोजित किया जाए या उन्हें फिर से मौका दिया जाए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



