शराब दुकान के पास धारदार हथियार से दो युवकों पर जानलेवा हमला .एक की इलाज के दौरान मौत, दुसरा घायल, संदेहियों से पूछताछ जारी
Two youths were attacked with sharp weapons near a liquor shop. One died during treatment, the other was injured; interrogation of the suspects continues.
बिलासपुर/सिरगिट्टी : बिलासपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां तिफरा स्थित शराब दुकान के पास संदिग्ध हालत में दो युवक गंभीर रुप से घायल पाए गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक को नाजुक हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की इमरजेंसी सेवा 112 को खबर मिली कि तिफरा शराब दुकान के पास एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा है. खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी दौरान कुछ ही देर बाद फिर से पुलिस को खबर मिली कि उसी इलाके में एक और युवक गंभीर रुप से घायल हालत में पड़ा हुआ है. जिसके सिर में गहरी चोट थी. उसे भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी मौत हो गई. फिलहाल एक युवक का इलाज जारी है. जबकि मृतक की पहचान साहिल खटीक के रुप में हुई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए सिरगिट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को संदिग्ध मान रही है और हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि रात करीब रात 3 बजे साहिल खटीक अपने दोस्त किशन यादव के साथ सीपत लूथरा से बिलासपुर के तिफरा इलाके में अवैध शराब खरीदने के लिए पहुंचे. शराब लेने की तलाश में दोनों शराब दुकान के पास गए. जहां उन्होंने ब्लैक मार्केट में शराब उपलब्ध कराने वाले युवकों से संपर्क किया.
स्थानीय युवकों ने उन्हें एक पाव शराब की कीमत 250 रुपये बताई. किशन और साहिल ने कीमत ज्यादा होने की आपत्ति जताई. इसी बहस के दौरान वहां मौजूद कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. हमला इतना हिंसक था कि साहिल खटीक की मौके पर ही मौत हो गई. किशन यादव को भी गंभीर चोटें आई. उनके आंख और मुंह के पास गंभीर चोटें आई हैं, साथ ही शरीर पर भी चोट के निशान हैं. वारदात की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किशन यादव को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि वह अभी भी नाजुक हालत में हैं और इलाज चल रहा है. मृतक साहिल खटीक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है. स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने पुलिस से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया है और लोगों से अफवाहों से दूर रहते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है. वही सिरगिट्टी पुलिस जांच में जुट कर कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और जल्द इस मामले का खुलासा करने की भी बात कह कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



