महाशिवरात्रि पर शिव-मंदिर से दर्शन कर लौट रहे मासूम और महिला समेत अब तक 5 श्रद्धालुओं की मौत, 6 की हालत नाजुक, पसरा मातम
So far 5 devotees including an innocent and a woman have died while returning from Shiv temple on Mahashivratri, 6 are in critical condition, mourning prevails
अंबिकापुर : अंबिकापुर में बुधवार को सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिशनपुर प्लांट के पास एनएच 43 पर करीब 12 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ, इशाद्से में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. मारने वालों में मरने वाले में एक महिला और 3 बच्चे शामिल है.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक (कंटेनर) और बोलेरो नम्बर CG15 ED 7078 में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बोलेरो में सवार एक मासूम सहित पांच की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि छह लोग घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने कंटेनर में आग लगा दिया.
बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन में सवार लोग महाशिवरात्रि के अवसर पर किलकिला शिव मंदिर से दर्शन कर अपने घर रेवापुर-सखौली लौट रहे थे. तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरा में बिशनपुर प्लांट के पास जोरदार टक्कर हो गई. शुरूआती जानकारी में हादसे के दौरान बोलेरो वाहन में सवार एक मासूम सहित चार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बच्चे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अब सात लोग घायल हैं और अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



