अवैध सम्बन्ध का खौफनाक अंजाम, आधी रात मिलने आए प्रेमी ने ली विधवा महिला की जान, विवाद के बाद कुल्हाड़ी से मारा, 2 साल पहले हुई पति की मौत

Horrible result of illegal relationship, lover who came to meet at midnight killed the widow woman, killed her with an axe after a dispute, husband died 2 years ago

अवैध सम्बन्ध का खौफनाक अंजाम, आधी रात मिलने आए प्रेमी ने ली विधवा महिला की जान, विवाद के बाद कुल्हाड़ी से मारा, 2 साल पहले हुई पति की मौत

कोरबा : कोरबा में रजगामार चौकी अंतर्गत गुरुवार की सुबह ओमपुर स्थित एसईसीएल के विभागीय कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक विधवा महिला सीम पटेल की हत्या की खबर आम हुई. 42 साल की सीमा पटेल की हत्या किसी और ने नहीं बल्की उसके कथित प्रेमी 29 साल के गुमा उरांव ने की है. आधी रात को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और यह घटना घट गई. खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
कोरबा के रजगामार क्षेत्र में हत्या की एक जघन्य वारदात सामने आई है. जहां एसईसीएल कॉलोनी के मकान नंबर एम 763 में रहने वाली बेवा महिला सीमा पटेल को उसके ही कथित प्रेमी ने टांगी से मौत की नींद सुला दी. बीती रात यह घटना सामने आई जब पूरा क्षेत्र नींद की आगोश में समाया हुआ था. तब प्रगति नगर निवासी गुमा उरांव अपनी प्रेमिका सीमा पटेल से मिलने के लिए पहुंचा था. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके गाद गुमा ने घर पर रखे कुल्हाड़ी से सीमा को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया.
बताया जा रहा है,कि गुमा का सीमा से अवैध संबंध था. घटना की खबर मिलने पर सीएसईपी भूषण एक्का पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए.
पुलिस ने बताया कि मृतका के पति की मौत दो साल पहले किसी बीमारी की वजह से हो गई थी. सीमा के दो बच्चे हैं. जो उसके ही साथ रहते हैं. पति की मौत के बाद गुमा का सीमा के घर पर अक्सर आना जाना रहता था. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI