धान के खेत में कीटनाशक का छिड़काव करना पड़ा भारी, युवक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत, गांव में पसरा मातम
Spraying pesticides in the paddy field proved costly, the young man's health deteriorated, he died in the hospital, there was mourning in the village
रायगढ़ : रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है. जहां धान के खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने के बाद एक युवक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ के कोदवारीपारा निवासी सत्यनारायण राठिया पिता मंगलसिंह राठिया उम्र 25 साल 20 अगस्त को सुबह अपने धान के खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गए थे. शाम को जब वह घर लौटे. तो उनकी तबीयत खराब होने लगी. उन्होंने मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर सेवन किया. लेकिन 23 अगस्त को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई.
परिजनों ने सत्यनारायण को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें रायगढ़ रेफर कर दिया. सत्यनारायण को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था. लेकिन 27 अगस्त की रात करीब 11.30 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि सत्यनारायण ने बिना मास्क लगाए कीटनाशक का छिड़काव किया था. जिससे कीटनाशक की गंध सांस के जरिए उनके शरीर में चली गई होगी और यह उनकी मौत की वजह बना. हालांकि चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही वजह का खुलासा हो पाएगा. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.
कीटनाशकों का छिड़काव करते समय सुरक्षा सावधानियों का पालन करना बेहद अहम है. हमेशा मास्क, दस्ताने और अन्य सुरक्षा उपकरण पहनें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



