अंडा-ठेला चलाने वाले भाइयों का अपहरण की बदली कहानी, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप
Story of kidnapping of egg-cart selling brothers changed, UP police arrested them, accused of fraud in the name of getting job abroad
दुर्ग : दुर्ग जिले के भिलाई में अंडा ठेला लगाने वाले जिन 2 भाईयों का अपहरण हुआ था. उनकी ये कहानी झूठी निकली. दरअसल दुर्ग पुलिस ने पहले तो अपहरण का मामला दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही थी. लेकिन अब पुलिस का कहना है कि दोनों भाईयों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों भाईयों के खिलाफ यूपी में विदेश में नौकरी लगाने और फर्जी वीजा और पासपोर्ट बनाने का मामला दर्ज है. एसडीओपी ने यूपी पुलिस को नंबर भी दिया था. लेकिन नंबर लिखने के दौरान अंक गलत टाइप होने की वजह से यूपी पुलिस सही समय पर खबर नहीं दे सकी.
11 सितंबर गुरुवार की रात कैंप-1 सुभाष चौक से अचानक एक कार से उतरे चार से ज्यादा लोग अंडा दुकान लगाने वाले 2 भाईयों को उठाकर ले जाते हैं. परिजन फौरन थाने में खबर देते हैं. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरण का मामला दर्ज करती है. लेकिन अगले ही दिन अपहरण का मामला दर्ज करने वाली पुलिस इस पूरे मामले को झूठा बताती है. इसके पीछे वजह ये बताती है कि जिन 2 युवकों के अपहरण की बात कही जा रही है. उन्हें यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी खबर दुर्ग पुलिस को दी है. मौके पर परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई थी.
पुलिस ने बताया कि यूपी पुलिस ने इन दोनों युवकों को उत्तर प्रदेश के जिला अंबेडकर नगर थाना सुल्तानपुर राजे सुल्तानपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 184-25 और 185-25 में गिरफ्तार किया है. धोखाधड़ी के मामले में अज्ञात आरोपियों में इन दोनों भाईयों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



