रास्ता न देने पर ट्रैक्टर चालक की पिटाई करने वाली तहसीलदार निलंबित, आदेश जारी, अवैध शराब बेचने के आरोप में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Tehsildar Sandhya Namdev who beat up the tractor driver for not giving way was suspended order issued

रास्ता न देने पर ट्रैक्टर चालक की पिटाई करने वाली तहसीलदार निलंबित, आदेश जारी, अवैध शराब बेचने के आरोप में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी : जिले के मानपुर तहसील में पदस्थ रही तहसीलदार संध्या नामदेव को ट्रेक्टर चालक के तरुण मंडावी को साइड नहीं देने पर उसकी पिटाई कर देना भारी पड़ गया है. इस मामले में अपर सचिव छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने तहसीलदार का निलंबन आदेश जारी कर दिया है.
निलंबन अवधि में संध्या नामदेव का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, जिला दुर्ग छग. निर्धारित किया गया है. निलंबन अवधि में संध्या नामदेव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.
उल्लेखनीय है कि 15 दिन पहले तहसीलदार संध्या नामदेव अपने कार से तोलूम मार्ग से गुजर रही थीं. इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक तरुण मंडावी द्वारा साइड न देने की वजह से उन्होंने अपनी कार से ओवरटेक कर ट्रैक्टर को रोका. इसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर चालक तरुण मंडावी की सैडिल से सिर्फ पिटाई ही नहीं की थी बल्कि ट्रैक्टर को भी थाने में खड़ा करा दिया था. यहीं नहीं वाहन की जब्ती भी नियम के खिलाफ की गई थी.
मामला सामने आने के बाद तहसीलदार संध्या नामदेव को नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा गया. तहसीलदार ने अपने जवाब में प्रार्थी तरुण मंडावी की शिकायत को गलत बताया था. लेकिन कलेक्टर की जांच में तहसीलदार की गलती साबित हुई. इसके बाद तहसीलदार संध्या नामदेव को निलंबित कर दिया गया. तहसीलदार संध्या नामदेव के निलंबन के बाद उनका मुख्यालय कलेक्टर जिला दुर्ग कार्यालय में नियत किया गया है.
तहसीलदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीलमणि दुबे ने तहसीलदार के निलंबन को गलत बताया है. नीलमणि दुबे के मुताबिक ट्रैक्टर में सवार तीनों लड़के शराब के नशे में थे. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से तहसीलदार ने ट्रैक्टर को सिर्फ थाने भेजा था. उन्होंने कहा कि तहसीलदार का निलंबन आदेश पूर्णतः गलत है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

अवैध शराब बेचने के आरोप में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

रायपुर : राजधानी पुलिस ने गंभीर मामलों की जांच और अवैध शराब बिकवाने के आरोपी पुलिस वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए टीआई लाईन हाजिर और निलंबित कर दिया गया है.
बता दें कि, विधानसभा के एक कर्मचारी ने दो दिन पहले खुदकुशी कर लिया था. जिसमें विधानसभा थाने के टीआई मुकेश शर्मा ने इसकी मामले की जांच में लापरवाही बरती थी. इस पर एसएसपी संतोष सिंह ने बड़ा एक्शन लेते हुए लाईन हाजिर कर दिया.
वहीं, थाने के मुंशी को सस्पेंड कर दिया. एसएसपी की इस कार्रवाई से  रायपुर पुलिस में हड़कंप मच गया है. बहरहाल, एसएसपी ने रक्षित निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह को विधान सभा थाने का नया टीआई नियुक्त किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb