Toyota Fortuner : टोयोटा ने पापुलर एसयूवी फॉर्च्यूनर की कीमत बढ़ाई...
Toyota Fortuner : पिछले कुछ समय से सप्लाई चेन में आ रही दिक्कतों के चलते कच्चे माल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कार की
Toyota Fortuner : पिछले कुछ समय से सप्लाई चेन में आ रही दिक्कतों के चलते कच्चे माल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कार की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में बढ़त हो रही है। इसी के चलते लगभग सभी कंपनियों ने पहले ही अपनी कारों की कीमतों को बढ़ा दिया है। यही वजह हो सकती है कि टोयोटा कंपनी ने भी फॉर्च्यूनर गाडी कीमत बढ़ाई गई हो। फॉर्च्यूनर के 4गुणा2 मॉडल पर कंपनी ने 44 हजार रुपये तक बढ़ा दिए हैं। वहीं कार के 4गुणा4 वेरिएंट पर 70 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है।
फॉर्च्यूनर के पेट्रोल इंजन वेरिएंट के 4गुणा2 मैनुअल पर 44,000 रुपये बढ़ा दिए गए हैं अब ये वेरिएंट 33.43 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध होगा। वहीं इसी मॉडल के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर भी 44 हजार की बढ़त की गई है और अब इसकी एक्स शोरूम कीमत 35.02 लाख रुपये हो गई है।एसयूवी के डीजल इंजन के साथ आने वाले 4गुणा2 मैनुअल वेरिएंट की कीमत 44 हजार बढ़ा दी गई है और अब ये 35.93 लाख रुपये का हो गया है।

वहीं इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट पर भी इतनी ही बढ़त की गई है और अब ये मॉडल 38.21 लाख रुपये एक्स शोरूम पर मिलेगा। वहीं डीजल इंजन के साथ आने वाले 4गुणा4 मैनुअल वेरिएंट की कीमत 70 हजार रुपये बढ़ा दिए गए हैं। अब ये मॉडल 40.03 लाख रुपये का हो गया है। इसी का ऑटोमैटिक वेरिएंट भी इतना ही महंगा हो गया है और इसकी कीमत अब 42.32 लाख हो गई है।वहीं जीआर-एस 4गुणा4 ऑटोमैटिक वेरिएंट पर भी 70 हजार रुपये बढ़ा दिए गए हैं। अब इस मॉडल की कीमत 51.44 लाख रुपये हो गई है। वहीं लेजेंडर के 4गुणा2 ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 44 हजार रुपये की बढ़त कर दी गई है। अब ये 43.66 लाख रुपये हो गई है।

वहीं इसका 4×4 ऑटोमैटिक वेरिएंट 70 हजार रुपये महंगा हो गया है। कार की कीमत अब 47.64 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि फेस्टिवल सीजन में जहां एक ओर कार कंपनियां अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। एक से बढ़कर एक एक्सेसरीज कार के साथ फ्री दे रहे हैं वहीं टोयोटा ने अपने ग्राहकों को त्योहार शुरू होने से पहले ही झटका दे दिया है। टोयोटा ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी फारचुनर के सभी वेरिएंट्स के दामों में इजाफा कर दिया है।(एजेंसी)



