राजिम में दंतैल हाथी ने फिर दी दस्तक, पगार वाटरफॉल को भी किया गया बंद, गांवों में हाई अलर्ट जारी, वन विभाग करा रही मुनादी
Tusk elephant knocks again in Rajim Pagar waterfall also closed high alert issued in villages forest department making announcement
राजिम : धमतरी जिला से पैरी नदी पार कर दंतैल हाथी ने फिर पांडुका परी क्षेत्र में दस्तक दे दी है. एक दर्जन से भी ज्यादा गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वन विभाग गांवों में मुनादी करा रही है. अब जंगल की ओर ग्रामीणों को जाने से मना कर रहे हैं. सुरक्षा के दृष्टि से चिंगरा पगार वाटरफॉल को भी बंद किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



