योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कर लिया किनारा, बोले ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ हमारा नारा
Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya distanced himself from Yogi slogan If we are divided we will be cut said If we stay united we will be safe is our slogan
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से किनारा कर लिया है. उन्होंने दो टूक कहा है कि योगी का नारा है '‘बंटेंगे तो कटेंगे’', हमारा नारा है 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे'
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से दूरी बना ली है. एक बार फिर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य में फिर दरार बढ़ती नजर आ रहीं है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दो टूक कहा है कि बंटेंगे तो कटेंगे योगी का नारा है. हमारा नारा एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे है.
मीडिया से बात करते हुए केशव मौर्य ने यह बयान दिया है. उन्होंने सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे का समर्थन किया है. जानकारों का मानना है कि मौर्य का यह बयान योगी से चल रही उनकी अदावत को और काफी हद तक बढ़ा सकता है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कहा कि मैं नहीं जानता कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस संदर्भ में वो नारा दिया था. कुछ सोचकर ही उन्होंने बोला होगा, लेकिन मेरा इस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं. जो नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है- सबका साथ सबका विकास और एक हैं तो सेफ रहेंगे, यही नारा हमारा भी रहने वाला है.
अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान यह बताने के लिए काफी है कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के सबसे बड़े राजनीतिक कदम से खुद को अलग कर लिया है.
यूपी उपचुनाव और दूसरे राज्यों में इस समय उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ सबसे ज्यादा चल रहा है, भारतीय जनता पार्टी भी इस नारे साथ आगे बढ़ रही है.
माना जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खेल करते हुए सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की हिमायत की और दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ के बयान से पूरी तरह दूरी बना ली है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



