मामूली विवाद बना जानलेवा, दातून फेंकने की बात पर महिलाओं के बीच खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर हत्या, महिला गिरफ्तार, गांव में पसरा मातम

A minor dispute turned deadly, with women fighting over the discarded toothbrush, leading to a bloody fight, a woman being beaten to death, and a village in mourning.

मामूली विवाद बना जानलेवा, दातून फेंकने की बात पर महिलाओं के बीच खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर हत्या, महिला गिरफ्तार, गांव में पसरा मातम

दुर्ग : दुर्ग जिले के बोरिद गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां दातून तोड़कर फेंकने की मामूली बात पर दो महिलाओं के बीच हुआ झगड़ा इतनी हिंसक रुप ले लिया कि एक महिला की जान चली गई. घटना की खबर के बाद रानीतराई थाना पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक बोरिद गांव निवासी राधाबाई बघेल उम्र 52 साल और उसी गांव की हेमा भारती उम्र 27 साल के बीच दातून फेंकने को लेकर कहा-सुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों में विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों महिलाओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई. इस दौरान हेमा भारती ने राधाबाई को बुरी तरह पीटा. जिससे उन्हें गंभीर आंतरिक चोटें आईं. कुछ ही देर बाद राधाबाई जमीन पर गिर पड़ीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
वारदात की खबर मिलते ही रानीतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतका के पति रुपराम बघेल के बयान के आधार पर आरोपी हेमा भारती के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत कत्ल का जुर्म दर्ज किया.
पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी महिला को फौरन हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद हेमा भारती को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है और घटना स्थल से जुटाए गए सबुतों के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है. वारदात के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t