तांत्रिक क्रिया सौन्दर्य प्रसाद्धन के लिए जंगली बिल्ली की खाल तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gariaband police arrested two accused of smuggling wild cat skin for tantric rituals and beauty prasadhan.
गरियाबंद : वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जिले में गांजा, हीरा और वन्य जीवों के अवैध परिवहन और बिक्री पर रोक लगाने अभियान तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में थाना पाण्डुका पुलिस ने दो आरोपियों को जंगली बिल्ली के खाल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक थाना पाण्डुका को मुखबिर से खबर मिली थी कि ग्राम टोईयामुडा मोड़ (NH-130C) के पास दो व्यक्ति थैले में जंगली जानवर की खाल रखकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. खबर मिलते ही थाना प्रभारी ने पुलिस टीम गठित कर बताए स्थान पर घेराबंदी की.
पुलिस टीम ने मौके पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा जो चबूतरे पर बैठे थे और उनके बीच एक पुराना रंगीन कपड़े का थैला रखा था. जब पुलिस ने थैले की तलाशी ली तो उसमें वन्य प्राणी (जंगली बिल्ली) की खाल मिली. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खाल की खरीदी-बिक्री के वैध दस्तावेज पेश नहीं किया.
दोनों आरोपियों के कब्जे से खाल को जब्त कर उनके खिलाफ धारा 9, 2, 39, 44, 51, 52 वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत जुर्म दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
आरोपी
1️⃣ राकेश सौरा पिता पीलाराम सौरा उम्र 35 साल निवासी लखौली थाना आरंग जिला रायपुर
2️⃣ राकेश कुमार सौरा पिता अमिताभ सौरा उम्र 22 साल निवासी लखौली थाना आरंग जिला रायपुर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



