DSP मामले में नया मोड़, रेप का आरोप लगाने वाली महिला निकली हमलावर, 450km सफर कर मारने पहुंची रिटायर्ड-फौजी दोस्त के साथ

A new twist in the DSP case: The woman who accused him of rape turns out to be the attacker, traveling 450 km with a retired army friend to kill him.

DSP मामले में नया मोड़, रेप का आरोप लगाने वाली महिला निकली हमलावर, 450km सफर कर मारने पहुंची रिटायर्ड-फौजी दोस्त के साथ

दंतेवाड़ा : सुकमा जिले के DSP तोमेश वर्मा पर दंतेवाड़ा में जानलेवा हमला हो गया. 19 दिसंबर को वे कोर्ट के काम से सुकमा से दंतेवाड़ा आए थे. जहां बीच शहर में दुर्ग जिले की रहने वाली एक महिला ने अपने पुरुष दोस्त के साथ मिलकर उन पर चाकू से वार कर दिया. महिला साढ़े 400 किलोमीटर सफर कर DSP को मारने पहुंची थी. इस वारदात में DSP बुरी तरह जख्मी हो गए.
बताया जा रहा है कि वारदात में शामिल ये वही रजनीशा वर्मा है जिन्होंने करीब 1 साल पहले DSP पर रेप का आरोप लगाया था. महिला पहले से ही शादीशुदा है. इसने दुर्ग जिले के मोहननगर थाने में DSP के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई थी. वहीं अब अपने दोस्त के साथ मिलकर DSP पर जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. दंतेवाड़ा पुलिस की मानें तो रिटायर्ड फौजी रमाशंकर साहू और उसकी एक महिला मित्र दोनों दुर्ग के रहने वाले हैं. वहीं एक दिन पहले दोनों आरोपी पहले दुर्ग से 395 किमी दूर सुकमा पहुंचे थे.
जहां DSP की रेकी किए. वहीं 19 दिसंबर को DSP सुकमा से दंतेवाड़ा कोर्ट में एक केस के सिलसिले में आए थे. ये भी 80 किमी का सफर तय कर सुकमा से दंतेवाड़ा पहुंच गए. वहीं DSP बीच शहर में एक बाइक शोरुम के पास रुके थे. जहां सबसे पहले महिला उनके पास पहुंची. जो DSP से कुछ बात करने की कोशिश की. जिसके बाद मौका पाकर महिला का दोस्त रमाशंकर साहू अचानक पीछे से उन पर हमला कर दिया. चाकू से गले पर वार कर दिया. DSP को गंभीर रुप से चोट आई. वहीं उसी हालत में उन्होंने खुद को संभाला और आरोपी को जमीन पर पटक दिया. जिसके बाद आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने DSP को अकेले लड़ता देख आरोपी को पकड़ा.
दंतेवाड़ा के एएसपी आरके बर्मन का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. अब तक इन्होंने जो बताया है उसके मुताबिक किसी पुराने विवाद के चलते हमला करने की वजह समझ आ रही है. बाकी जांच के बाद ही इस हमले की पूरी जानकारी दी जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t