भोले-भाले लोगों से 5100 रुपये लेने का आरोप, झाड़-फूंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, समाज के लोगों ने लगाई इंसाफ की गुहार

Accused of taking Rs 5100 from innocent people, video of exorcism went viral on social media, people of the society appealed for justice

भोले-भाले लोगों से 5100 रुपये लेने का आरोप, झाड़-फूंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, समाज के लोगों ने लगाई इंसाफ की गुहार

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर से अंधविश्वास फैलाने वाला एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. एक कथित बैगा 5100 रुपये लेकर झाड़-फूंक और टोटके के जरिए भूत उतारने का दावा कर रहा है.
इतना ही नहीं. वीडियो में पशुओं की बलि देने का दृश्य भी कैद हुआ है. मामला कांकेर कोतवाली क्षेत्र के कोडेजूंगा गांव का है. जहां इस वीडियो को लेकर विरोध शुरु हो गया है और थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
कलार समाज के मनीष जैन, टेकेश्वर सिन्हा, राजकुमार कश्यप ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है. समाज का आरोप है कि पिछले कुछ समय से पुष्पराज सिन्हा नामक व्यक्ति समाज की आराध्य देवी माता बहादुर कलारिन के नाम पर लगातार दरबार लगा रहा है.
दरबारों में खुलेआम टोना-टोटका, झाड़-फूंक और अंधविश्वासी कृत्य किए जा रहे हैं. इसके एवज में भोले-भाले लोगों को बहला-फुसलाकर 5100 रुपये की उगाही की जा रही है. इसका प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया पर खुलकर किया जा रहा है.
रोजाना इसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं. लोगों को झाड़-फूंक में उलझाकर धोखाधड़ी की जा रही है. यह कृत्य छत्तीसगढ़ टोना-टोटका प्रतिबंध अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन है. इससे समाज की आस्था को ठेस पहुंची है.
कलार समाज के लोगों का कहना है कि अपनी आराध्य देवी के नाम पर व्यावसायिक दुकानदारी और ठगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उनकी मांग है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. वरना समाज सामूहिक आंदोलन के लिए मजबूर होगा.
वीडियो में कई अंधविश्वासी गतिविधियां दिखाई दे रही हैं. जिनमें जानवरों की बलि देना, आग से झाड़ना और अजीबो-गरीब मंत्रोच्चार करना शामिल है. इस वीडियो के सामने आने के बाद ग्रामीणों में नाराजगी है.
गांव के कई जागरुक नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के अंधविश्वास फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. ताकि समाज में डर और भ्रम फैलाने वालों पर अंकुश लगाया जा सके. इस मामले में एएसपी कांकेर,दिनेश सिन्हा ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t