शपथ ग्रहण के बाद आधी रात सरपंच के भतीजे की दुकान को फूंका, तीन नकाबपोश आग लगाकर फरार, गांव में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
After the oath taking ceremony, the Sarpanch's nephew's shop was burnt down at midnight, three masked men set the shop on fire and fled, there was a stir in the village, police started investigating
दुर्ग : दुर्ग जिले के पुलगांव थाना अंतर्गत जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में सरपंच पद का शपथ ग्रहण करने बाद अज्ञात लोगों ने सरपंच के भतीजे की दुकान को आग लगा दिया. इससे काफी बड़ा नुकसान हुआ है. जेवरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक जेवरा निवासी देवशरण नागवंशी ने उसकी दुकान को आग लगाने की शिकायत दर्ज कराई है. उसकी शिकायत के बाद पुलिस पाला पारा पहुंची. दुकान में पुलिस ने पाया कि दुकान पूरी तरह से जल गई है. अंदर सारा सामान भी जल गया है.
देवशरण ने आरोप लगाया है कि उसकी दुकान को आग राजनीतिक साजिश के चलते लगाया गया है. उसने बताया कि वो सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाला था. इसके बाद वो चुनाव ना लड़कर अपने चाचा धनेष नागवंशी को चुनाव में खड़ा कर दिया. धनेष सरपंच का चुनाव जीत गया. इसके बाद सोमवार को धनेश ने सरपंच पद की शपथ ली. इसके बाद सोमवार देर रात कुछ लोगों ने पेट्रोल डालकर देवशरण की दुकान को आग लगा दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



