कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा राजनांदगांव, दुर्ग एवं भिलाई में कार्यक्रम, मोटर सायकल रैली, पदयात्रा, हस्ताक्षर अभियान, बाईक रैली संपन्न
Congress's Voter Rights Yatra concluded with programmes, motorcycle rally, foot march, signature campaign and bike rally in Rajnandgaon, Durg and Bhilai.
रायपुर : रायगढ़ से चली कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा और वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम यात्रा के तीसरे दिन राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में पदयात्रा, हस्ताक्षर अभियान और जनसभाओं, बाईक रैली के साथ संपन्न हुई. छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने राजनंदगांव में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान का आगाज करते हुए हस्ताक्षर अभियान, वोट अधिकार पदयात्रा के बाद वोट अधिकार जनसभा को संबोधित किया विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाइक रैली के साथ मिनीमाता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गुरुद्वारा में माथा टेक कर गुरुनानक चौक में हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ कर वोट अधिकार पदयात्रा की शुरुआत की.
पदयात्रा की अगुवाई प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस सिंहदेव के साथ सैकड़ो कांग्रेस पदाधिकारी नेता और कांग्रेस जन कदम से कदम मिलाकर चले. मिल रहे रास्ते भर जन समर्थन देखते ही बन रहा था. दुर्ग में मिनीमाता चौक और भिलाई के जामुल चौक में जनसभायें एवं पदयात्रा, हस्ताक्षर अभियान किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि वोट चोरी एक बहुत गंभीर मसला है. भाजपा लोकतंत्र को चोट पहुंचाने का काम कर रही है. पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी का प्रमाण राहुल गांधी जी दे चुके हैं और अब नई तकनीक से किस तरह से चिन्हांकित कर नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं उसका खुलासा आज किया है और निर्वाचन आयोग से इस मामले में जांच की मांग की है. उसी के चलते हम सब संकल्पित मन से कांग्रेस की आवाज को, राहुल गांधी जी की आवाज को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में लगे हुए हैं. भाजपा सरकार वोटरों के अधिकारों पर हनन जिस तरह से कर रही है. इसका मजबूत विरोध करने का समय आ गया है. वोट चोर गद्दी छोड़ एक नारा नहीं एक जन आंदोलन का रुप ले चुकी है और यह एक आवाज है अन्याय के खिलाफ एक आवाज है लोकतंत्र को बचाने के लिए और एक आवाज है सत्ता के लिए गड़बड़ी करने वाली भाजपा के लिए वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान एक चुनौती है. निर्वाचन आयोग और भाजपा के सांठ गांठ के लिए क्योंकि जिस तरह से राजनांदगांव सहित सभी जगह जनता से इस अभियान को मिल रहे जनसमर्थन और आप लोगों के जोश को देखने के बाद यह साफ नजर आ रहा है कि जनता को इस अभियान को आंदोलन का स्वरुप देने वाली है छग की भाजपा सरकार जनता के अरमानों पर पानी फेरने वाली सरकार है.
सभा को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर सिलसिलेवार आरोप की झड़ी लगाते हुए कहा कि भाजपा ने छ.ग. की पावन भूमि को कलंकित करने आमादा है. राहुल गांधी जी ने जो वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान का आगाज किया है. और एआईसीसी के निर्देश पर हमारे प्रभारी सचिन पायलट जी के नेतृत्व में हम सब लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और जनता से मिल रहे समर्थन से हम सब कांग्रेसी उत्साहित हैं. और लोकतंत्र के इस लड़ाई में एक जुटता के साथ हम सब काम करने का संकल्प ले रहे हैं. राज्य से भाजपा के कुशासन की मुक्ति तक संघर्ष चलते रहेगा. पूरा छत्तीसगढ़ कानून व्यवस्था मामला में पूरा खत्म हो चुकी है. हर वर्ग के लोग और छत्तीसगढ़ की जनता गिन रही हर एक-एक दिन कब पूरे होंगे तीन साल और कब उखाड़ कर फेंकेगे और फिर से कांग्रेस की सरकार बनायें.
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सभा को संबोधित करते हुये कहा कि जो गरीब परिवार के है. किसान परिवार के है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के है वो वोट नहीं मिला है जो लोकतंत्र के लिये खतरा बन गया है. राहुल गांधी जी मतदाताओं के मतदान के अधिकार को बचाने के लिये संघर्ष कर रहे है.
सभा को संबोधित करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार की योजनाओं के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की वोट चोरी के साथ-साथ खातू चोरी, बिजली चोरी के नारों के साथ सभा को जोशीला बनाया. वही पिछले लोकसभा चुनाव में के डिलीट मतदाता का वोट भाजपाइयों द्वारा कराए गए गड़बड़ी को उजागर करते हुए कहा कि शिकायत के बाद भी आज तक इस मामले में निर्वाचन आयोग ने कोई जांच नहीं की. जिससे यह साबित होता है कि निर्वाचन आयोग और भाजपा की सांठगांठ है और इसी के चलते वोट चोरी जैसे मामले हो रहे हैं. राहुल गांधी ने वोट चोरी को उजागर किया और वोट चोरी के बारे में बताया कि कैसे मोदी सरकार और चुनाव आयोग मिलकर मतदाता सूची में गड़बड़िया किया है. क्योकि मतदाता सूची में एक व्यक्ति के कई सारे में वोटर आईडी बने है. सरकार तो ईवीएम में गड़बड़ी के साथ वोटर लिस्ट में भी गड़बड़ी कर रही है.
सभा को संबोधित करते हुये पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस सिंहदेव ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा की सरकार अपनी गारंटी को पूरा करने में असफल है और जिस तरह से जनता को बिजली की मार, किसानों को खाद्य का संकट का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी हालत में छग सरकार को पद में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. सभा में बड़ी तादाद में युवा कांग्रेस एनएसयूआई सेवादल महिला कांग्रेस शहर एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण क्षेत्र से विशाल जनसमूह शामिल होकर वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में शामिल हुए.
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रभारी सचिव एस.ए. संपत कुमार, सह प्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, विधायक संगीता सिन्हा, विधायक हर्षिता बघेल, विधायक दलेश्वर साहू, विधायक भोलाराम साहू, विधायक इंद्रसाव मंडावी, विधायक कुंवरसिंह निषाद, विधायक जनकराम ध्रुव, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t
50 दिन से बाईपास व ओपन हार्ट सर्जरी बंद, सिर्फ कागजों में 10 करोड़ का प्रावधान
रायपुर : पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के बाद से छत्तीसगढ़वासियों को सरकारी सुविधाओं के नाम पर सिर्फ ठगने और गुमराह करने का काम कर रही है. उपाध्याय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सरकार की नाकामियों का पूरा फायदा उठा रही है. जिसके कारण छत्तीसगढ़ की राजधानी में संचालित प्रदेश का सर्ववृहद अस्पताल डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल (मेकाहारा) अब अपनी महत्वपूर्ण सुविधायें बंद कर स्वास्थ्य विभाग का स्तंभ उखाड़ रही है. हार्ट सर्जरी जैसे गंभीर ईलाज को भी छत्तीसगढ़ सरकार ने मजाक में ले लिया है.
उपाध्याय ने बताया कि मेकाहारा के अंतर्गत संचालित एसीआई (एडवांस्ड कार्डियक इंस्टीट्यूट) की सुविधायें जैसे बायपास व ओपन हार्ट सर्जरी करीब 50 दिनों से बंद कर दी गई हैं. अब ऐसे में छत्तीसगढ़ में जो गरीब व मध्यम परिवार के जो नागरिक हैं. उन्हें प्राईवेट अस्पतालों में मजबूरीवश इसी उपचार के लिए लाखों रूपये खर्च करने पड़ रहे हैं. जिसकी वजह से बहुत से मरीज ईलाज का खर्च वहन न कर पाने में अपने प्राण भी त्याग दे रहे हैं. जिसके जिम्मेदार सरकार में स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी हैं.
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारी के चलते जनता परेशान हो रही थी और सरकारी दवाखानो में दवाई उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. सीजीएमएससी द्वारा किये जा रहे लापरवाही पर भी दृष्टिकोण डाला गया था कि कैसे गुणवत्ताहीन दवाई अस्पतालों में भेजी जा रही है. अभी बड़े पैमाने पर कैल्शियम की दवाओं का अस्पतालों में सप्लाई किया गया है. जिसकी पैकिंग खुली हुई है नमी से दवाएं पावडर जैसी हो जा रही है. सरकार जहां एक तरफ सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क दवाई बेहतर उपचार की सुविधा के बड़े बड़े दावे कर रही है. वहीं अधिकारी भ्रष्टाचार में इस कदर डूबे हैं कि जीवन रक्षक दवाओं को भी बिना जाँचे, खरीदी कर करोडों में हेराफेरी कर रही है. सीजीएमएससी द्वारा सप्लाई की गई कैल्शियम की 6500 से 7000 यूनिट दवाईयाँ खराब निकली हैं. इससे पहले भी मेडिकल किट जैसे दस्ताना, सिरिंज, सर्जिकल ब्लेड और अन्य कई सामग्री खराब हालत में अस्पतालों में सप्लाई हुये हैं. ऐसी हालत छग में पहली बार हुआ है और इसके पीछे सत्ताधारी नेता पूर्ण रुप से शामिल हैं. जिन्हें छग की जनता की कोई चिंता नहीं है. सिर्फ अपनी खाना पूर्ति में लगे हुए हैं.
उपाध्याय ने कहा कि आए दिन रिएजेट किट हो या जीवन रक्षक दवाएं हो. सीजीएमएससी ने गुणवत्ता को ताक पर रखकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया है. इनके द्वारा सप्लाई की गई दवाई ज्यादातर महिलायें ही सेवन करती हैं. जिसमें भी अधिकतर महिलायें गर्भवती और जननी ही होती हैं जो हड्डी मजबूत करने के लिए इनकी दवाई को विश्वास रखकर सेवन कर रही हैं. गर्भवती महिलाओ के जीवन के साथ साथ बच्चे के जीवन को भी खतरे में डालने का कृत्य इस सरकार में हुआ है. साय सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही. ट्रिपल इंजन सरकार कमीशन की सरकार है जो हर विभाग में कमीशन लेने एजेंट बिठाये हुए हैं. भाजपा की सरकार जीवन रक्षक दवाईयों का गलत व्यापार कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है. साय सरकार में पैसा ही सब कुछ है.
पूर्व विधायक उपाध्याय ने सरकार से सवाल किया कि 50 दिन से बायपास व ओपन हार्ट सर्जरी बंद क्यों है? क्या मेकाहारा में ओपन हार्ट सर्जरी बंद कर प्रायवेट अस्पतालों से आपकी मिलीभगत तो नहीं? छग की जनता को कभी आयुष्मान के नाम पर तो कभी दवाईयों को लेकर तो कभी सर्जरी के नाम पर भटकाया जा रहा है.
उपाध्याय ने कहा कि मोदी की हर गारंटी छत्तीसगढ़ में शून्य है. 3 साल से ऑपरेशन थियेटर अधूरा पड़ा है. 10 करोड़ का प्रावधान सिर्फ कागजों में ही सीमट कर रह गया है. जनता के इलाज के लिए मिले फंड को छग की बीजेपी सरकार अपनी जेबों में भर रही है. अभी तक एसीआई में बच्चों की हार्ट सर्जरी और ट्रांसप्लांट शुरु नहीं हो पाई है.
उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की साय सरकार लगातार अपनी नाकामी प्रदर्शित कर रही है. जिसे छत्तीसगढ़ की जनता बखूबी देख-समझ रही है और कांग्रेस पार्टी जनता के हित में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सड़क पर लड़ाई लड़ने कमर कस ली है.
उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग गरीब व मध्यम परिवारों के लिये सभी मुफ्त चिकित्सा खत्म कर रही है. गरीब व मध्यम परिवारों की जान से खिलवाड़ कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तत्काल इस्तीफा दें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



