पोते संग फूर्र हुई दादी तो निकली अय्याश, जमीन गिरवी रखकर 52 साल की उम्र में पति को छोड़ रचाई मंदिर में तीसरी शादी, पति बोला- तेरहवीं करूंगा

Ayyash came out with grandchildren, pledging land and leaving her husband at the age of 52 and third marriage in the temple, husband said- I will do thirteenth

पोते संग फूर्र हुई दादी तो निकली अय्याश, जमीन गिरवी रखकर 52 साल की उम्र में पति को छोड़ रचाई मंदिर में तीसरी शादी, पति बोला- तेरहवीं करूंगा

अंबेडकरनगर : बदायूं की सास-दामाद की प्रेम कहानी अभी थमी भी नहीं थी कि अब अंबेडकरनगर से और भी हैरान करने वाला मामला सामने आ गया है. यहां 52 साल की महिला ने रिश्ते में पोते लगने वाले 25 साल के युवक संग मंदिर में शादी कर ली और चार बच्चों औए पति को छोड़कर फरार हो गई. मामला टांडा तहसील के बसखारी थानाक्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया गांव का है. अब पूरा गांव इस अनोखी प्रेम कहानी की चर्चा से गर्माया हुआ है. यह  बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया का है.
मिली जानकारी के मुताबिक गांव की रहने वाली 52 साल की इंद्रावती का लंबे समय से अपने ही पड़ोस में रहने वाले, रिश्ते में पोते लगने वाले आजाद से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उम्र का फासला और पारिवारिक रिश्ते की दीवार भी उनके इश्क को रोक नहीं पाई. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गई कि उन्होंने सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं. दोनों ने गोविंद साहब मंदिर में पहुंचकर शादी भी रचा ली.
इंद्रावती के चार संतानें हैं. दो बेटे और दो बेटियां, जिनमें से एक बेटी की शादी भी हो चुकी है. पति और बच्चों के बावजूद इंद्रावती ने अपने प्रेमी आजाद के साथ भागकर गोविंद साहब मंदिर में सात फेरे ले लिए. शादी के बाद दोनों गांव छोड़कर फरार हो गए.
फरार होने से कुछ दिन पहले इंद्रावती के पति चंद्रशेखर ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. विरोध के बावजूद दोनों अलग नहीं हुए. बल्कि चंद्रशेखर का आरोप है कि इंद्रावती और आजाद ने उसे और बच्चों को खाने में जहर देने की साजिश भी रच डाली थी. पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई खास मदद नहीं मिली. क्योंकि दोनों प्रेमी बालिग थे. इन दोनों का तो कुछ अता पता नहीं है.
इस घटना से आहत चंद्रशेखर ने अब अपनी पत्नी को 'मृत' मान लिया है. गांव में तेरहवीं की तैयारी हो रही है. चंद्रशेखर का कहना है कि उसकी पत्नी ने उसके लिए अब कोई अस्तित्व नहीं बचा. इसलिए वह जीते जी उसकी तेरहवीं कर रहा है.
पति ने कहा- मेरे और बच्चों के लिए अब वो मर चुकी है. उसने मेरे साथ बहुत गलत किया. मेरी शादी इंद्रावती से 20 साल पहले हुई थी. इंद्रावती की ये दूसरी शादी थी. इससे पहले भी उसकी एक शादी हो चुकी थी, लेकिन पति से वो अलग हो चुकी थी. मेरे साथ शादी के बाद हमें तीन बच्चे हुए. एक लड़की और दो लड़के. जबकि, पहले पति से इंद्रावती को एक बेटी है. इंद्रावती ने मेरी जमीन गिरवी रखकर दो साल पहले बेटी की शादी की.
रोते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि मेरी जमीन गिरवी रखकर जो पैसे लिए थे. उसे वही भरे. क्योंकि उसने अपने पहले पति की बेटी की शादी के लिए मेरी जमीन रखवाई थी.
चंद्रशेखर की यह दूसरी शादी थी. वह पहले काम के सिलसिले में बाहर रहता था, लेकिन अब गांव में ही खेती-बाड़ी और बकरी पालन कर अपने परिवार का पेट पालता था. उसे अंदाजा भी नहीं था कि उसकी पत्नी उसके ही पड़ोस में अपने पोते जैसे युवक से दिल लगा बैठेगी. रिश्तों को शर्मसार करने वाले इस किस्से ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है. गांव के लोग इस अनोखी प्रेम कहानी पर आश्चर्य भी कर रहे हैं और चटखारे लेकर चर्चा भी कर रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB